पीड़ितों पर कार्रवाई के विरोध में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का जेल भरो आंदोलन ज्ञापन देकर समाप्त हो गया। विधायक ने अपनी मां एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ एसडीएम को अपने घर के बाहर चबूतरे पर ही ज्ञापन दिया। समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटे। इनमें से कुछ तो आवास तक पर पहुंच गए, जबकि काफी संख्या में लोगों को गली के बाहर ही रोक दिया गया था। सुबह छह बजे से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग सात घंटे बाद दोपहर 12.50 बजे समाप्त हो गया।
कैराना में सात घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, सपा विधायक से जुड़ा है मामला, देखिए तस्वीरें
विधायक नाहिद हसन के जेल भरो आंदोलन की घोषणा के बाद से ही पुलिस मुस्तैद थी। सुबह छह बजे से ही विधायक के घर और गली के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। शहर के प्रमुख चौराहों और बाजार में भी फोर्स तैनात रहा। इस दौरान समर्थकों की भीड़ जुटती रही। नाहिद ने पहले 11 बजे गिरफ्तारी देने को कहा, लेकिन बाद में 12 बजे तक बढ़ा दिया।
भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने गली को बंद कर दिया और कस्बे से आ रहे समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया। काफी गहमागहमी और हंगामे के बीच दोपहर 12.45 बजे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को दिया। इस दौरान डीएम जसजीत कौर और एसपी नित्यानंद राय कोतवाली में मौजूद रहे।
विशेषाधिकार हनन पर की जाए कार्रवाई
राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में विधायक नाहिद हसन ने गांव जहानपुरा में राशिद को हवालात में बंद करने और 20 हजार रुपये लेकर छोड़ने, कस्बे के शाकिर और मन्ना माजरा की चार महिलाओं को हिरासत में रखने और मारपीट करने के मामलों की जांच कराने की मांग की।
इसके अलावा कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा का स्थानांतरण करने और 29 अक्तूबर को कोतवाली में विधायक से अभद्रता करने पर विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/