सब्सक्राइब करें

रंगारंग उद्घाटन: दो साल बाद मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में दिखेंगी रौनकें, इसलिए है खास, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Mon, 28 Mar 2022 11:35 AM IST
विज्ञापन
Famous Nauchandi fair of Meerut inaugurated After two years, the will be seen
नौचंदी मेले का उद्घाटन - फोटो : amar ujala
कोरोना की वजह से दो वर्ष के ब्रेक के बाद रविवार को मेरठ में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक ऐतिहासिक नौचंदी मेले का रंगारंग आगाज हो गया। इस मौके पर नवचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना और बाले मियां की मजार पर चादरपोशी की गई। शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लिया।
loader


 मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी के. बालाजी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। तीनों अधिकारियों ने नौचंदी मैदान में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर, भारत माता, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और किसान-जवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नौचंदी मेले को दो साल पहले शासन ने प्रांतीय मेला घोषित किया था।
Trending Videos
Famous Nauchandi fair of Meerut inaugurated After two years, the will be seen
कबूतर उड़ाकर किया गया मेले का उद्घाटन - फोटो : amar ujala
कोविड-19 के चलते 2020 और 2021 मे मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार भव्य आयोजन होगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि मेला लगाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट को मेले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मेला समिति की मदद से मेले का सफल आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट मौजूद रहे। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Famous Nauchandi fair of Meerut inaugurated After two years, the will be seen
नौचंदी मेले का हवन के साथ उद्घाटन करते अधिकारी - फोटो : amar ujala
आजादी की जंग का गवाह है मेला 
अंग्रेजों के अत्याचार और देशभक्तों की बगावत के सुरों को भी नौचंदी मेले ने खूब सुना। इस मेले को 1857 का संग्राम देखने का भी गौरव प्राप्त है। 

 
Famous Nauchandi fair of Meerut inaugurated After two years, the will be seen
चादर चढ़ाते श्रद्धालु - फोटो : amar ujala
नौचंदी मेले के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित
नौचंदी मेले मेले के संचालन के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक विद्युत, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एसपी सिटी, जिला सूचना अधिकारी, सीओ सिविल लाइंस, सीओ ट्रैफिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता, वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत कपूर, रेव्ह डेनियल मसीह, नायब शहरकाजी जैनुर राशिदीन, अरिहंत प्रकाशन योगेश जैन, समाजसेवी सलीम, संजय कुमार जैन को शामिल किया गया है। एक महीने तक चलने वाले मेले में यही समिति फैसले लेगी। 
 
विज्ञापन
Famous Nauchandi fair of Meerut inaugurated After two years, the will be seen
नौचंदी मेले में नृत्य करते कलाकार - फोटो : amar ujala

होली के बाद होता है मेले का उद्घाटन 
परंपरा के अनुसार नौचंदी मेले का आगाज होली के बाद आने वाले दूसरे रविवार को होता है। यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। नवचंडी माता और हजरत बाले मियां की मजार आमाने-सामने बनी है। मंदिर में रोजाना जहां भजन और कीर्तन होता है वहीं मजार पर कव्वाली होती है। मेले के दौरान मंदिर के घंटों के साथ ही अजान की आवाज एक सांप्रदायिक अध्यात्म की प्रतिध्वनि देती है। यह मेला करीब एक महीना चलता है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed