
{"_id":"6241504630a641251a42e5c3","slug":"famous-nauchandi-fair-of-meerut-inaugurated-after-two-years-the-will-be-seen","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रंगारंग उद्घाटन: दो साल बाद मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में दिखेंगी रौनकें, इसलिए है खास, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रंगारंग उद्घाटन: दो साल बाद मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में दिखेंगी रौनकें, इसलिए है खास, देखें तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 28 Mar 2022 11:35 AM IST
विज्ञापन

नौचंदी मेले का उद्घाटन
- फोटो : amar ujala
कोरोना की वजह से दो वर्ष के ब्रेक के बाद रविवार को मेरठ में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक ऐतिहासिक नौचंदी मेले का रंगारंग आगाज हो गया। इस मौके पर नवचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना और बाले मियां की मजार पर चादरपोशी की गई। शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लिया।

Trending Videos

कबूतर उड़ाकर किया गया मेले का उद्घाटन
- फोटो : amar ujala
कोविड-19 के चलते 2020 और 2021 मे मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार भव्य आयोजन होगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि मेला लगाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट को मेले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मेला समिति की मदद से मेले का सफल आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

नौचंदी मेले का हवन के साथ उद्घाटन करते अधिकारी
- फोटो : amar ujala
आजादी की जंग का गवाह है मेला
अंग्रेजों के अत्याचार और देशभक्तों की बगावत के सुरों को भी नौचंदी मेले ने खूब सुना। इस मेले को 1857 का संग्राम देखने का भी गौरव प्राप्त है।
अंग्रेजों के अत्याचार और देशभक्तों की बगावत के सुरों को भी नौचंदी मेले ने खूब सुना। इस मेले को 1857 का संग्राम देखने का भी गौरव प्राप्त है।

चादर चढ़ाते श्रद्धालु
- फोटो : amar ujala
नौचंदी मेले के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित
नौचंदी मेले मेले के संचालन के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक विद्युत, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एसपी सिटी, जिला सूचना अधिकारी, सीओ सिविल लाइंस, सीओ ट्रैफिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता, वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत कपूर, रेव्ह डेनियल मसीह, नायब शहरकाजी जैनुर राशिदीन, अरिहंत प्रकाशन योगेश जैन, समाजसेवी सलीम, संजय कुमार जैन को शामिल किया गया है। एक महीने तक चलने वाले मेले में यही समिति फैसले लेगी।
नौचंदी मेले मेले के संचालन के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक विद्युत, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एसपी सिटी, जिला सूचना अधिकारी, सीओ सिविल लाइंस, सीओ ट्रैफिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता, वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत कपूर, रेव्ह डेनियल मसीह, नायब शहरकाजी जैनुर राशिदीन, अरिहंत प्रकाशन योगेश जैन, समाजसेवी सलीम, संजय कुमार जैन को शामिल किया गया है। एक महीने तक चलने वाले मेले में यही समिति फैसले लेगी।
विज्ञापन

नौचंदी मेले में नृत्य करते कलाकार
- फोटो : amar ujala
होली के बाद होता है मेले का उद्घाटन
परंपरा के अनुसार नौचंदी मेले का आगाज होली के बाद आने वाले दूसरे रविवार को होता है। यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। नवचंडी माता और हजरत बाले मियां की मजार आमाने-सामने बनी है। मंदिर में रोजाना जहां भजन और कीर्तन होता है वहीं मजार पर कव्वाली होती है। मेले के दौरान मंदिर के घंटों के साथ ही अजान की आवाज एक सांप्रदायिक अध्यात्म की प्रतिध्वनि देती है। यह मेला करीब एक महीना चलता है।