मेरठ जनपद के हस्तिनापुर में बुधवार को एक युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई। प्रेमिका के परिजनों ने अपने घर के सामने ही युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की मां और भाई भी घायल हुए हैं। वहीं इस सनसनीखेज घटना से गांव में दहशत फैल गई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी पक्ष से प्रेमिका और एक नाबालिग समेत चार को हिरासत में लिया है।
{"_id":"641af9a7e8dc7338f30b5fd9","slug":"lover-murdered-in-hastinapur-of-meerut-lover-couple-had-court-marriage-brfore-14-months-2023-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मेरठ में प्रेमी का मर्डर: धारदार हथियारों से किए वार, हत्या से मचा कोहराम, 14 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में प्रेमी का मर्डर: धारदार हथियारों से किए वार, हत्या से मचा कोहराम, 14 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Wed, 22 Mar 2023 06:35 PM IST
विज्ञापन

हस्तिनापुर में युवक की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
14 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
बताया गया कि युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 14 महीने पर कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। लेकिन इसके बाद युवती अपने घर पर ही रहने लगी। इस बीच युवती के परिजनों की कई बार प्रेमी युवक के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। लेकिन बुधवार को मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रेमी युवक को मौत के घाट उतार दिया।
बताया गया कि युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 14 महीने पर कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। लेकिन इसके बाद युवती अपने घर पर ही रहने लगी। इस बीच युवती के परिजनों की कई बार प्रेमी युवक के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। लेकिन बुधवार को मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रेमी युवक को मौत के घाट उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई। हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने मौके से भीड़ को खदेड़ दिया।
धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई। हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने मौके से भीड़ को खदेड़ दिया।

जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
काफी समय से चला आ रहा विवाद
यह मामला हस्तिनापुर के अनाज मंडी का है। प्रेम-प्रसंग की रंजिश में दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। वहीं बुधवार को हुए खूनी संघर्ष में प्रेमी युवक प्रदीप की जान चली गई। मृतक का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
यह मामला हस्तिनापुर के अनाज मंडी का है। प्रेम-प्रसंग की रंजिश में दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। वहीं बुधवार को हुए खूनी संघर्ष में प्रेमी युवक प्रदीप की जान चली गई। मृतक का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
विज्ञापन

जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
बताया गया कि प्रेमी प्रदीप बुधवार को बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान वह दूसरे पक्ष के घर के समीप पहुंचा तो किसी बात को लेकर आपस में गाली-गलौज हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में प्रेमी युवक और उसकी मां व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।