सब्सक्राइब करें

बड़ा खुलासा: एके-47 के शौकीन हैं पश्चिमी यूपी के सुपारी किलर, अब तक 15 हुईं बरामद, खादी और खाकी का भी कनेक्शन

गजेंद्र चौधरी, अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 09 Apr 2022 01:34 PM IST
सार

शामली से संजीव जीव गैंग के बदमाश के पास से एके 47 की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी योगेश भदौड़ा, महेंद्र सिंह फौजी, पप्पू, अनिल उर्फ पिंटू समेत 15 बदमाशों से एके-47 बरामद हुई है।

विज्ञापन
Meerut Crime news: Contract killers in western UP fond of AK-47 for Murders, 15 recovered so far
हथियार और कारतूस बरामद। - फोटो : amar ujala

एके-47 रखने का वेस्ट यूपी के 12 बदमाशों को बड़ा शौक है। ये बदमाश सुपारी लेकर शूटरों से खूनखराबा कराते हैं। जेल में बंद कई अपराधी अभी सक्रिय हैं, जिनके शूटर घटना को अंजाम दे रहे है। गिरफ्तारी के बाद जेल में सुविधा मुहैया कराने और केस लड़ने तक का शूटरों का खर्चा उनके आका ही उठ रहे हैं।

loader


पुलिस ने उन सभी अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है, जिनसे गिरफ्तारी के दौरान एके-47 बरामद हुई हैं। जेल में बंद अपराधियों से जानकारी ली जा रही है कि अब किस अपराधी के पास एके-47 है। जिला पुलिस के साथ एसटीएफ, एटीएस व एनआईए समेत कई सुरक्षा एजेंसी इसकी पड़ताल में लग गई हैं।

Meerut Crime news: Contract killers in western UP fond of AK-47 for Murders, 15 recovered so far
शामली पुलिस। - फोटो : amar ujala

खादी-खाकी का भी एके-47 से कनेक्शन
एके-47 रखने वाले बदमाशों का खादी-खादी से भी कनेक्शन मिला है। हाल में शामली में पकड़े गए अनिल उर्फ पिंटू की पुलिस ने जांच की जिसमें पुलिस वालों व कई नेताओं के नाम सामने आए।

कई नेताओं ने मेरठ में पकड़े गए अनिल बालियान व फिर शामली में अनिल उर्फ पिंटू की अफसरों से सिफारिश तक की। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है कि एके-47 रखने वाले बदमाशों के खाकी और खादी के कितने गहरे संबंध है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut Crime news: Contract killers in western UP fond of AK-47 for Murders, 15 recovered so far
कुख्यात सुशील मूंछ - फोटो : अमर उजाला

इन बदमाशों से पकड़ी जा चुकी है एके-47
पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर समेत वेस्ट यूपी के जिलों के 12 शातिर अपराधियों के पास एके-47 है। इनमें कई अपराधी जेल में बंद है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि जेल जाने से पहले योगेश भदौड़ा, सुशील मूंछ के शूटर पप्पू, महेंद्र फौजी, सतवीर समेत कई अपराधियों से एके-47 बरामद की गई थी। कई अपराधियों ने अपने करीबियों को एके-47 दी हुई है।

Meerut Crime news: Contract killers in western UP fond of AK-47 for Murders, 15 recovered so far
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : amar ujala

सुपारी देकर एके-47 से कराते हैं खूनखराबा 
शामली पुलिस ने तीन दिन पहले अनिल उर्फ पिंटू से एके-47 और 1300 कारतूस बरामद किये थे। अनिल पिंटू की दोस्ती अनिल बालियान निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर से है। 11 मार्च को मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय में अपनी प्रेमिका आरती भटेले को डीन बनाने के लिए वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ. राजबीर सिंह पर कुख्यात उधम के शूटरों से हमला कराया था।

एके-47 अनिल बालियान ने नोएडा के शातिर अपराधी संजीव उर्फ जीवा से खरीदी थी। एके-47 से ही डीन को मरवाने की प्लानिंग थी, लेकिन आखिरी समय में प्लान बदला। एके-47 व 1300 कारतूस मिलने की जांच शामली और मेरठ पुलिस भी जांच कर रही है। नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में कई घटना एके-47 से हुई हैं। 

विज्ञापन
Meerut Crime news: Contract killers in western UP fond of AK-47 for Murders, 15 recovered so far
पूर्व डीजीपी और भाजपा सांसद बृजलाल - फोटो : गूगल

वेस्ट में पंजाब से आई एके-47
वेस्ट यूपी के बदमाशों को एके-47 रखने का शौक है। 10-12 साल पहले शातिर अपराधी पंजाब से यह हथियार लेकर आए थे। गिरफ्तारी के दौरान कई बदमाशों से यह हथियार बरामद होता रहा है।  -बृजलाल, पूर्व डीजीपी 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed