सब्सक्राइब करें

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह: श्रद्धांजलि के सवाल पर निशाना, योगी के मंत्री ने मुलायम-अखिलेश को लेकर कही बड़ी बात

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Thu, 26 Aug 2021 07:02 PM IST
विज्ञापन
Meerut News: Minister of state Ajay Bhatt has target on Mulayam and Akhilesh Yadav for is not homage of Kalyan Singh
मेरठ में प्रेस वार्ता करते राज्यमंत्री अजय भट्ट - फोटो : amar ujala

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे अखिलेश और मुलायम सिंह के प्रश्न पर कहा कि यह ठीक नहीं किया। हमें सामाजिक तौर पर इसे देखना चाहिए। वोट तो मिल ही जाएंगे। अगर इसमें भी वोट देखेंगे तो अच्छी बात नहीं है। राजनीति में इतना छोटा दिल नहीं होना चाहिए। हमारी सरकार हमेशा बिना किसी भेदभाव के जाति, धर्म से ऊपर उठकर बात करती है।



दरअसल, केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को शहीद सूबेदार राम सिंह के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। उन्होंने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आपके हर दुख में सरकार आपके साथ है। इसी दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। 

Trending Videos
Meerut News: Minister of state Ajay Bhatt has target on Mulayam and Akhilesh Yadav for is not homage of Kalyan Singh
शहीद के परिजनों से बात करते राज्यमंत्री अजय भट्ट। - फोटो : amar ujala

बहादुर थे राम सिंह, सैन्य अधिकारियों को देते थे प्रशिक्षण
पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ऑपेरशन शारदा में राम सिंह ने दो आतंकियों को मारा। इसके बाद 18 अगस्त को ऑपरेशन बद्री में हुआ। उसमें बाड़ लगाते समय गन्ने/मक्का के खेत से गोली उनके पेट में जा लगी, लेकिन इसके बाद भी बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि एनडीए और आईएमए में बतौर इंस्ट्रक्टर थे। वहां पर सैन्य अधिकारी तैयार होते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut News: Minister of state Ajay Bhatt has target on Mulayam and Akhilesh Yadav for is not homage of Kalyan Singh
मेरठ पहुंचे राज्यमंत्री अजय भट्ट। - फोटो : amar ujala

बता दें कि पुलिस लाइन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद कार द्वारा वह सीधे इशापुरम स्थित शहीद राम सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद राम सिंह की शहादत से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज आपका परिवार पूरे देश का परिवार है। 

Meerut News: Minister of state Ajay Bhatt has target on Mulayam and Akhilesh Yadav for is not homage of Kalyan Singh
अन्य नेताओं के साथ मंत्री अजय भट्ट। - फोटो : amar ujala

शहीद राम सिंह के पिता को उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी भी वेलफेयर स्कीम से की जाएगी। आज शहीद राम सिंह पूरे देश के बेटे हैं।

विज्ञापन
Meerut News: Minister of state Ajay Bhatt has target on Mulayam and Akhilesh Yadav for is not homage of Kalyan Singh
मेरठ से रवाना होते मंत्री अजय भट्ट। - फोटो : amar ujala

इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पश्चिमी यूपी सब एरिया जीओसी ए. के गुप्ता, भाजपा नेता अजित सिंह, हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed