मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में गंगनहर में हुए हादसे में शिक्षिका गुलबहार की मौत का पता चलते ही यहां जाकिर कॉलोनी में रह रहे परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इस हादसे ने चार साल के बेटे अमन और तीन साल की बेटी अदीबा से मां का आंचल छीन लिया। अमन नानी रुखसाना के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचा था।
वहीं नानी की गोद में बैठा अमन पूछता रहा, कहां गई अम्मी। नानी उसकी बात का जवाब तक नहीं दे पा रही थी। पति डॉ. बाबर जाकिर कॉलोनी में अपने क्लीनिक और घर पर ताला लगाकर अन्य सदस्यों के साथ गंगनहर पहुंचे। रुखसाना ने बताया कि अमन उनके पास रहता है, जबकि तीन साल की बेटी अदीबा अपनी मां के साथ रह रही थी।
वहीं नानी की गोद में बैठा अमन पूछता रहा, कहां गई अम्मी। नानी उसकी बात का जवाब तक नहीं दे पा रही थी। पति डॉ. बाबर जाकिर कॉलोनी में अपने क्लीनिक और घर पर ताला लगाकर अन्य सदस्यों के साथ गंगनहर पहुंचे। रुखसाना ने बताया कि अमन उनके पास रहता है, जबकि तीन साल की बेटी अदीबा अपनी मां के साथ रह रही थी।