उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी और हॉस्पिटल में सील लगाने बाद उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस जल्द ही पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है।
मेरठ : पूर्व मंत्री हाजी याकूब होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की तैयारी, घर से फरार है परिवार
याकूब भी अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में
पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब और उसका परिवार फरार चल रहा है। चर्चा है कि याकूब फैमिली कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में लगी हुई है। शायद यहीं वजह है कि याकूब ने पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। बताया गया कि अभी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी याकूब पक्ष ने नहीं लगाई है।
किठौर पुलिस ने पहला पर्चा काटा
याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत नामजद 14 लोगों के खिलाफ किठौर पुलिस ने विवेचना में पहला पर्चा काट दिया है। जिसमें घटनास्थल पर मिले मीट फैक्टरी में सभी सबूतों का जिक्र किया गया है। यह फैक्टरी अवैध तरीके से चल रही थी, इसको पुलिस ने लिखा-पढ़ी में कर दिया है।
एसपी देहात का कहना है कि विवेचना में याकूब के अवैध धंधे की परतें दर परतें खुल जाएंगी। सर्विलांस से भी कई मोबाइल नंबरों की डिटेल मांगी गई है।
आज हुई यह बड़ी कार्रवाई
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। मेरठ में बुधवार सुबह पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के हापुड़ रोड पर बने माय सिटी हॉस्पिटल पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जावेद हुसैन एवं डॉक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई। सुरक्षा की दृष्टि से नौचंदी थाने से पुलिस फोर्स को साथ भेजा गया था। डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था।