सब्सक्राइब करें

UP: दोनों सहेलियां चीखती और चिल्लाती रहीं...एक को चलती कार से फेंका; दूसरी संग तीनों ने की दरिंदगी की हदें पार

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 11 May 2025 10:59 AM IST
सार

गौतमबुद्धनगर जिले में नौकरी के लिए घर से निकली दो किशोरियों को झांसा देकर तीन युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया। कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर तीनों युवकों ने दूसरी किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया।

विज्ञापन
Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi
1 of 9
अरनिया क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों की कार - फोटो : संवाद
loader
उत्तर प्रदेश में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर एक नाबालिग किशोरी की चलती कार में आबरू को तार-तार किया गया। तीन दरिंदे दो किशोरियों को लेकर रातभर सड़कों पर घूमते रहे। जब एक किशोरियों ने दरिंदगी का विरोध किया तो आरोपियों ने एक को मारपीट कर मेरठ जिले में चलती कार से फेंक दिया। जिससे किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 

दरअसल, कार सवार तीनों आरोपी दोनों किशोरियों को लेकर नोएडा से मेरठ तक पहुंचे। दोनों को जबरन बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। एक किशोरी विरोध करते हुए चीखी-चिल्लाई तो उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे चलती कार से फेंक दिया। इस दौरान जिले की पुलिस सोती रही और इस घटना की भनक तक नहीं लगी। 
 
Trending Videos
Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi
2 of 9
सड़क किनारे मिली थी किशोरी की लाश (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
हाईवे किनारे किशोरी का शव मिला
सात मई की सुबह जानी क्षेत्र में बागपत हाईवे किनारे टिमकिया गांव के पास किशोरी का शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाए। शव पर गंभीर चोट के निशान थे। पहचान न होने पर शव मोर्चरी भिजवा दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi
3 of 9
इसी कार में हैवानों ने की हैवानियत - फोटो : अमर उजाला
दोनों किशोरी जान बचाने के लिए चिल्लाती रही
इसी दिन बुलंदशहर पुलिस किशोरी की सहेली और परिजनों को लेकर मेरठ पहुंची। उन्होंने शव की पहचान की। इस घटना से जिले पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं। तीन आरोपी कार में दोनों सहेलियों को लेकर एक्सप्रेसवे से बागपत होते हुए जिले की सीमा में घुसे। दोनों किशोरी जान बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कहीं भी पुलिस दिखाई नहीं दी।
Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi
4 of 9
आरोपियों की कार और हथियार - फोटो : अमर उजाला
एक किशोरी को चलती कार से फेंक दिया
आरोपियों ने एक किशोरी को जानी क्षेत्र में चलती कार से फेंक दिया। इसके बाद बुलंदशहर की ओर चले गए। रास्ते में दूसरी किशोरी से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।बुलंदशहर के खुर्जा में पीड़िता को फेंककर फरार हो गए। पुलिस की आंख तब खुली तब तक आरोपी जिले से बाहर निकल चुके थे और किशोरी की मौत हो चुकी थी। सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मौत शरीर पर लगी चोटों की वजह से हुई है।
विज्ञापन
Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi
5 of 9
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
बुलंदशहर हाईवे पर चलती कार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म 
गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में नौकरी के लिए घर से निकली दो किशोरियों को झांसा देकर तीन युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया। कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर तीनों युवकों ने दूसरी किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed