उत्तर प्रदेश में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर एक नाबालिग किशोरी की चलती कार में आबरू को तार-तार किया गया। तीन दरिंदे दो किशोरियों को लेकर रातभर सड़कों पर घूमते रहे। जब एक किशोरियों ने दरिंदगी का विरोध किया तो आरोपियों ने एक को मारपीट कर मेरठ जिले में चलती कार से फेंक दिया। जिससे किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
दरअसल, कार सवार तीनों आरोपी दोनों किशोरियों को लेकर नोएडा से मेरठ तक पहुंचे। दोनों को जबरन बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। एक किशोरी विरोध करते हुए चीखी-चिल्लाई तो उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे चलती कार से फेंक दिया। इस दौरान जिले की पुलिस सोती रही और इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
UP: दोनों सहेलियां चीखती और चिल्लाती रहीं...एक को चलती कार से फेंका; दूसरी संग तीनों ने की दरिंदगी की हदें पार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 11 May 2025 10:59 AM IST
सार
गौतमबुद्धनगर जिले में नौकरी के लिए घर से निकली दो किशोरियों को झांसा देकर तीन युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया। कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर तीनों युवकों ने दूसरी किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
