दुष्कर्म पीड़िता की मौत: पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में नाकेबंदी-भारी पुलिस बल तैनात
मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में हंगामा हुआ। पुलिस ने नाकेबंदी कर मीडिया समेत बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी है।
विस्तार
मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद गांव को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। बाहरी लोगों और मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के गांव में दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान मौत के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। किशोरी तीन दिनों तक वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझती रही, लेकिन शुक्रवार शाम उसने दम तोड़ दिया।
शव पहुंचते ही परिजनों का हंगामा
जैसे ही किशोरी का शव गांव पहुंचा, परिजनों ने शव उतारते ही हंगामा शुरू कर दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब 40 मिनट तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझाकर किशोरी के भाई को अंतिम संस्कार के लिए सहमत किया।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: कोहरे से जनजीवन प्रभावित, दृश्यता कम, हाईवे पर थमी वाहनों की रफ्तार, बारिश की संभावना
मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी
एक ओर पुलिस शव को श्मशान घाट ले जा रही थी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण मृतका के समर्थन में मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
गांव पूरी तरह सील, बाहरी लोगों पर रोक
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव के सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र मीडिया को भी गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
भारी पुलिस बल तैनात
देर रात से ही पुलिस गांव में डेरा डाले हुए है। दोनों ओर से आवाजाही पर सख्ती की गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
