{"_id":"697d952ed1a58fa3610392e5","slug":"village-sealed-after-victim-death-in-meerut-media-entry-banned-amid-tension-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजनों का हंगामा, गांव की सीमाएं सील, मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजनों का हंगामा, गांव की सीमाएं सील, मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद गांव को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। बाहरी लोगों और मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हंगामा करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में बहसूमा क्षेत्र के गांव महमदपुर सिखेड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान मौत के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। किशोरी तीन दिनों तक वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझती रही, लेकिन शुक्रवार शाम उसने दम तोड़ दिया।
Trending Videos
पुलिस ने गांव की सीमाएं पूरी तरह की सील
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव के सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता की मौत: पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में नाकेबंदी-भारी पुलिस बल तैनात
मीडिया को भी नहीं मिल रही अनुमति
तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र मीडिया को भी गांव में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
भारी पुलिस बल तैनात, हर गतिविधि पर नजर
देर रात शव गांव पहुंचते ही पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया। दोनों ओर से आवाजाही रोक दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
