सब्सक्राइब करें

Meerut: बसपा नेता याकूब की शामत, परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, जल्द होगी ये बड़ी कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 14 May 2022 02:45 PM IST
सार

हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस ने याकूब और उनके परिवार के सदस्यों की घेराबंदी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि 20 दिन में याकूब और उनके परिवार ने गिरफ्तार नहीं दी या सरेंडर नहीं किया तो दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विज्ञापन
UP News: Meerut Police is raiding in search of Yakub family, attachment action can be done soon
याकूब की फैक्टरी में एमडीए की कार्रवाई। - फोटो : amar ujala

हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस याकूब कुरैशी और उनके परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि यदि याकूब और उनके परिवार के सदस्यों  ने 20 दिन के भीतर सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तारी नहीं दी तो उन पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 



मेरठ में एफआईआर की अर्जी खारिज होने के बाद से पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और परिवार पर पुलिस की कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। कुर्की वारंट के बाद अब याकूब और उनके परिवार की घेराबंदी पुलिस ने मजबूत कर ली है। याकूब परिवार गिरफ्तार होगा तो पुलिस गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति को जब्त कर सकती है। गिरफ्तार या सरेंडर नहीं होने पर कुर्की के कार्रवाई के दौरान बसपा नेता के घर का सामान पुलिस ले जाएगी। 

Trending Videos
UP News: Meerut Police is raiding in search of Yakub family, attachment action can be done soon
हाजी याकूब कुरैशी। - फोटो : amar ujala

कुर्की वारंट चस्पा
मेरठ में मीट फैक्टरी मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज उर्फ भूरा समेत सात लोगों के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किए जा चुके हैं। हाल ह में पुलिस की टीम ने सराय बहलीम में याकूब कुरैशी के घर पर ढोल बजाकर मुनादी कराई और कुर्की नोटिस चस्पा किया था। अब याकूब और उनके परिवार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर उनकी घेराबंदी पुलिस ने कर ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP News: Meerut Police is raiding in search of Yakub family, attachment action can be done soon
याकूब की फैक्टरी में छापा। - फोटो : amar ujala

सरंक्षण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई
31 मार्च को पुलिस और प्रशासन की टीम ने हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में छापामारी कर करीब 5 करोड़ कीमत का मीट पकड़ा था। बताया गया कि यह मीट अभी भी फैक्टरी के अंदर फ्रीज में रखा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि याकूब व उनके परिवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन वह लगातार चकमा देकर इधर-उधर भाग रहे हैं। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि याकूब या उनके परिवार को किसी ने भी संरक्षण दिया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

UP News: Meerut Police is raiding in search of Yakub family, attachment action can be done soon
याकूब की फैक्टरी में छापा। - फोटो : amar ujala

मैनेजर और मीट सप्लायर के यहां भी नोटिस चस्पा 
मामले में विवेचक इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि याकूब के परिवार के अलावा मीट फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी निवासी शास्त्रीनगर, मीट सप्लायर फैजाब निवासी घोसीपुर खरखौदा और मुजीम निवासी नरहेड़ा खरखौदा के घर भी नोटिस चस्पा कराए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा रहा। 

विज्ञापन
UP News: Meerut Police is raiding in search of Yakub family, attachment action can be done soon
हाजी याकूब की फैक्टरी में छापा। - फोटो : amar ujala
यह है मामला 
हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया था। इस मुकदमे में याकूब कुरैशी के परिवार के साथ उनकी फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी, सप्लायर फैजाब व मुजीब को नामजद कर दिया था। याकूब के परिवार को कोर्ट से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। गिरफ्तारी के दबिश देने के साथ-साथ पुलिस ने याकूब और उनके परिवार को घेरने के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Delhi-Meerut Expressway: दो बार कट रहा टोल टैक्स, एक दिन बाद आ रहा मैसेज, हेल्पलाइन 1033 पर भी नहीं मिल रहा जवाब
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed