हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस याकूब कुरैशी और उनके परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि यदि याकूब और उनके परिवार के सदस्यों ने 20 दिन के भीतर सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तारी नहीं दी तो उन पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Meerut: बसपा नेता याकूब की शामत, परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, जल्द होगी ये बड़ी कार्रवाई
हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस ने याकूब और उनके परिवार के सदस्यों की घेराबंदी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि 20 दिन में याकूब और उनके परिवार ने गिरफ्तार नहीं दी या सरेंडर नहीं किया तो दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कुर्की वारंट चस्पा
मेरठ में मीट फैक्टरी मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज उर्फ भूरा समेत सात लोगों के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किए जा चुके हैं। हाल ह में पुलिस की टीम ने सराय बहलीम में याकूब कुरैशी के घर पर ढोल बजाकर मुनादी कराई और कुर्की नोटिस चस्पा किया था। अब याकूब और उनके परिवार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर उनकी घेराबंदी पुलिस ने कर ली है।
सरंक्षण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई
31 मार्च को पुलिस और प्रशासन की टीम ने हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में छापामारी कर करीब 5 करोड़ कीमत का मीट पकड़ा था। बताया गया कि यह मीट अभी भी फैक्टरी के अंदर फ्रीज में रखा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि याकूब व उनके परिवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन वह लगातार चकमा देकर इधर-उधर भाग रहे हैं। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि याकूब या उनके परिवार को किसी ने भी संरक्षण दिया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मैनेजर और मीट सप्लायर के यहां भी नोटिस चस्पा
मामले में विवेचक इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि याकूब के परिवार के अलावा मीट फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी निवासी शास्त्रीनगर, मीट सप्लायर फैजाब निवासी घोसीपुर खरखौदा और मुजीम निवासी नरहेड़ा खरखौदा के घर भी नोटिस चस्पा कराए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा रहा।
हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया था। इस मुकदमे में याकूब कुरैशी के परिवार के साथ उनकी फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी, सप्लायर फैजाब व मुजीब को नामजद कर दिया था। याकूब के परिवार को कोर्ट से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। गिरफ्तारी के दबिश देने के साथ-साथ पुलिस ने याकूब और उनके परिवार को घेरने के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Delhi-Meerut Expressway: दो बार कट रहा टोल टैक्स, एक दिन बाद आ रहा मैसेज, हेल्पलाइन 1033 पर भी नहीं मिल रहा जवाब
