सब्सक्राइब करें

योगीराज 2.0: योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने पश्चिम के ये दो चेहरे, दिनेश की जीत ने रचा था इतिहास, दिलचस्प है पूरी कहानी

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 25 Mar 2022 07:13 PM IST
सार

पश्चिमी यूपी से दो ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं। खास बात यह है कि दिनेश खटीक ने इस बार भी जीत हासिल कर हस्तिनापुर के इतिहास को बरकरार रखा।

विज्ञापन
Yogi adityanath shapath grahan: Dinesh Khatik and Kapil Dev Agarwal will become ministers for the second time in Yogi government
दिनेश खटीक और कपिल देव अग्रवाल। - फोटो : amar ujala

योगी मंत्रिमंडल में पश्चिमी यूपी के कई ऐसे चेहरों को जगह मिली हैं, जिन्हें योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। जबकि दो नए ऐसे चेहरे हैं, जो दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। खास बात यह है कि चुनाव से कुछ समय पहले ही हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक को मंत्री बनाया गया था। अभी तक के इतिहास में हस्तिनापुर सीट से जो भी विधायक बनता है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है। इस परंपरा को दिनेश खटीक ने इस बार भी जीत हासिल कर बरकरार रखा है। इस वजह से भी उन्हें अहम माना जा रहा था। वहीं पश्चिमी यूपी के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि यहां से कई नेताओं को मंत्री बनाया गया है।

loader


ये 10 चेहरे मंत्री लिस्ट
पश्चिम के जिलों की बात करें तो मुरादाबाद से जाट समाज से भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट मंत्री, मुजफ्फरनगर से वैश्य समाज से कपिल देव अग्रवाल को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, संभल से दलित समाज से गुलाब देवी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गाजियाबाद से नरेंद्र कश्यप को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। मेरठ से दिनेश खटीक को राज्यमंत्री और डॉ. सोमेंद्र तोमर को राज्यमंत्री बनाया गया है। बागपत से केपी मलिक को राज्यमंत्री, गाजियाबाद से नरेंद्र कश्यप को राज्यमंत्री, सहारनपुर देवबंद से ब्रजेश सिंह को राज्यमंत्री और जसवंत सैनी एवं रामपुर से बलदेव सिंह औलख को राज्यमंत्री बनाया गया है।

Trending Videos
Yogi adityanath shapath grahan: Dinesh Khatik and Kapil Dev Agarwal will become ministers for the second time in Yogi government
दिनेश खटीक - फोटो : amar ujala

वहीं इन नेताओं को मंत्री बनाए जाने से पश्चिमी यूपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी जिलों में मंत्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Yogi adityanath shapath grahan: Dinesh Khatik and Kapil Dev Agarwal will become ministers for the second time in Yogi government
कपिल देव अग्रवाल - फोटो : amar ujala

मुजफ्फरनगर से विधायक चुने गए कपिल देव अग्रवाल भाजपा के दिग्गज नेता है और उन्होंने चौथी बार जीत हासिल की है। कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं।

Yogi adityanath shapath grahan: Dinesh Khatik and Kapil Dev Agarwal will become ministers for the second time in Yogi government
दिनेश खटीक। - फोटो : amar ujala

हस्तिनापुर का इतिहास
जो हस्तिनापुर जीतता है, उसी की सरकार बनती है। हस्तिनापुर विधानसभा सीट को लेकर चला आ रहा ये मिथक इस बार भी नहीं टूटा। मेरठ में जहां भाजपा के दिग्गज हार गए वहीं, दिनेश खटीक ने इस सीट से दूसरी बार विधायक बनने का भी इतिहास बना दिया। 

विज्ञापन
Yogi adityanath shapath grahan: Dinesh Khatik and Kapil Dev Agarwal will become ministers for the second time in Yogi government
योगेश वर्मा, दिनेश खटीक और अर्चना गौतम। - फोटो : amar ujala

हस्तिनापुर सीट 1957 में प्रभाव में आई थी। 1967 तक यहां से कांग्रेस के विधायक चुने गए और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही। 1967 के चुनाव में यह सीट सुरक्षित हो गई। वर्ष 1969 में यहां से भारतीय क्रांति दल के आशाराम इंदू विधायक बने तो चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 1974 में कांग्रेस से रेवती शरण मौर्य जीते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। अगला चुनाव रेवतीशरण मौर्य 1977 में जनता पार्टी से लड़कर जीते तो प्रदेश में सरकार भी बदल गई। इस बार जनता पार्टी की सरकार बनी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed