सब्सक्राइब करें

UP: सात लाख रुपये से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश, सीसीटीवी पर छिड़का स्प्रे, 42 किमी दूर फेंक गए मशीन.. Video

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 07:33 PM IST
सार

मुरादाबाद में बदमाश फिल्मी स्टाइल में सात लाख की नकदी से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। वारदात से पहले नकाबपोशों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया था। पुलिस ने अमरोहा के रजबपुर से क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन को बरामद किया है। 

विज्ञापन
Moradabad: Miscreants uprooted an ATM containing Rs 7 lakh and threw it 42 km away
मुरादाबाद में एटीएम लूट के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास सोमवार की देर रात करीब तीन बजे बदमाश फिल्मी स्टाइल में सात लाख की नकदी से भी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए। मंगलवार सुबह दस बजे मैनेजर बैंक पहुंचे तो वारदात की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे करने के बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और कार से दिल्ली रोड की ओर भाग गए।

Trending Videos
Moradabad: Miscreants uprooted an ATM containing Rs 7 lakh and threw it 42 km away
मुरादाबाद में एटीएम लूट के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

नकदी निकालने के बाद बदमाश एटीएम को 42 किलोमीर दूर अमरोहा के रजबपुर में फेंक गए हैं। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पंजाब नेशनल बैंक की लोकोशेड आईसीडी शाखा का एटीएम दिल्ली हाईवे किनारे है। बैंक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि एटीएम में आठ लाख रुपये डाले गए थे। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह दस बजे बैंक पहुंचे और उन्होंने एटीएम बूथ में जाकर देखा तो एटीएम गायब था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Moradabad: Miscreants uprooted an ATM containing Rs 7 lakh and threw it 42 km away
मुरादाबाद में एटीएम लूट के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पता चला कि चेहरे पर नकाब लगाए बदमाश ने पहले एटीएम के तीनों कैमरे पर स्प्रे किया। इसके बाद कैमरे कुछ भी रिकाॅर्ड नहीं कर पाए। इसी बीच बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। चेक करने पर पता चला है कि समय एटीएम मशीन को उखाड़ा गया तब उसमें सात लाख रुपये की नकदी थी।

Moradabad: Miscreants uprooted an ATM containing Rs 7 lakh and threw it 42 km away
मुरादाबाद में एटीएम लूट के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

मैनेजर का दावा है कि मशीन की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये हैं। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। टीम ने मौके पर नमूने भी जुटाए हैं।

विज्ञापन
Moradabad: Miscreants uprooted an ATM containing Rs 7 lakh and threw it 42 km away
मुरादाबाद से एटीएम लूटी - फोटो : अमर उजाला

एसओजी समेत चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि अमरोहा के रजबपुर में एटीएम लावारिस हालत में पड़ा मिला है। एटीएम से रकम गायब हैं। पुलिस टीमें अमरोहा, हापुड़ और गाजियाबाद तक कैमरों की फुटेज खंगाल में जुटी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed