जिले में सोमवार देर रात से हो रही बारिश जानलेवा साबित हुई। बारिश के चलते जर्जर मकानों के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। शहर में करीब 80 साल पुराना जर्जर मकान ढहने से महिला कंपाउंडर की जान चली गई, जबकि बाघराय इलाके में कच्चा घर गिरने से मलबे में दबे युवक ने दम तोड़ दिया। कोहड़ौर में कच्ची दीवार के मलबे में दबने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।
नगर कोतवाली के हादीगंज में स्थित डा. करामत कुरैशी के 80 साल पुुराने दो मंजिला मकान में डा. यार मोहम्मद परिवार के साथ रहते हैं। वह होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं। मकान के एक कमरे में दवाखाना संचालित है। मंगलवार को वह अपने दवाखाने पर बैठकर मरीजों को देख रहे थे। कंपाउंडर तसलीम (30) पत्नी नफीस निवासी पल्टन बाजार भी दवाखाने में ही थी।
दोपहर करीब पौनै एक बजे डाक्टर नमाज पढ़ने के लिए घर के भीतर चले गए। बरसात होते देख कंपाउंडर तसलीम दवाखाने के भीतर ही नमाज पढ़ने लगी। अचानक मकान के एक कमरे की छत भरभराकर गिर गई। एक तरफ की पूरी दीवार भी ढह गई। तसलीम उसके नीचे दब गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला गया।
उसे लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, बाघराय थाना क्षेत्र के छतार निवासी रवींद्र कुमार यादव (40) पुत्र रामदुलारे यादव मंगलवार की सुबह सात बजे बरसात के दौरान अपने कच्चे मकान के भीतर जा रहा था। तभी मकान जमींदोज हो गया। यह देख परिवार के लोगों ने शोर मचाया। मौके पर जुुटे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर रवींद्र को बाहर निकाला। उसे लेकर लोग बाघराय सीएचसी पहुंचे।
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह देख परिजन रोने बिलखने लगे। एक अन्य घटना में कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मिसरौली में मंगलवार दोपहर बरसात के चलते बजरंगी शर्मा का कच्चा मकान पड़ोसी प्रभाशंकर तिवारी के टीनशेड पर गिर पड़ा। जिसके मलबे में दबने से रवि तिवारी (22) पुत्र प्रभाशंकर तिवारी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया।
नगर कोतवाली के हादीगंज में बारिश के दौरान मकान गिरे मकान के मलवे से मिली महिला को उठाकर ले जाते लोग।