सब्सक्राइब करें

लखीमपुर जाने पर बवाल: ...जब थमा सिद्धू का काफिला, खूब हुआ हंगामा, तोड़े गए पुलिस के बैरियर, देखें मौके की ये 9 तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Thu, 07 Oct 2021 10:14 PM IST
विज्ञापन
Saharanpur News: Punjab congress leaders and local workers have protest on Shahjahanpur Police post and police barriers broken and see photos
सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा। - फोटो : amar ujala

यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना पुल शाहजहांपुर (सहारनपुर) होते हुए लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को रोक दिया गया। पुलिस से खींचतान और हंगामे के बीच काफिले में शामिल लोगों ने बैरियर हटा दिए और आगे बढ़ गए। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू, तीन कैबिनेट मंत्रियों, पांच विधायकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाना सरसावा ले आई। वहीं कई घंटों की वार्ता के बाद नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गई। 



उधर, हरियाणा और यूपी पुलिस ने लखीमपुर जा रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, समालखा विधायक धर्म सिंह छोक्कर आदि को कैराना में यमुना पुल पर रोक लिया। इसके विरोध में इन्होंने हरियाणा सीमा में स्थित सिनौली में धरना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे और धरने प्रदर्शन के बाद ये लौट गए। 

नवजोत सिंह सिद्धू, कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह, परगट सिंह और अमरेंद्र सिंह उर्फ राजा वडिंग के अलावा विधायक लखबीर सिंह लाड्डी, फतेह सिंह, तपरेंद्र सिंह, कुलजीत सिंह नागरा, सतकार कौर आदि के साथ सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पंजाब से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले। इसकी सूचना पर पुलिस ने बैरियर और ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर बॉर्डर सील कर दिया। गुरुवार दोपहर तीन बजे ये यमुना नदी पुल पर पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। आक्रोशित लोगों ने बैरियर हटा दिए और पुलिस से खींचतान की। पुलिस चौकी में भी घुसकर प्रदर्शन किया।

Trending Videos
Saharanpur News: Punjab congress leaders and local workers have protest on Shahjahanpur Police post and police barriers broken and see photos
हंगामा करते कार्यकर्ता। - फोटो : amar ujala

वहीं एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, मंडलायुक्त लोकेश एम, डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने कांग्रेस नेताओं से वार्ता की। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू, तीन कैबिनेट मंत्रियों, पांच विधायकों और कुछ समर्थकों को बस में बैठाकर सरसावा थाने लाया गया। कई घंटों की वार्ता के बाद सिद्धू को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Saharanpur News: Punjab congress leaders and local workers have protest on Shahjahanpur Police post and police barriers broken and see photos
हंगामा करते कांग्रेस कार्यकर्ता। - फोटो : amar ujala

काफिला रोकने की थी पूरी तैयारी, पर भीड़ ने तोड़ दिए बैरियर 
पंजाब से लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस नेताओं और उनके काफिले को रोकने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी की हुई थी। तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी। बावजूद इसके जब नेताओं के साथ भीड़ पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से जमकर हाथापाई की। इसी बीच बैरियर हटा दिए गए और भीड़ पुलिस चौकी में घुसकर नारेबाजी कर हंगामा करने लगी थी। 

दरअसल, पुलिस ने पहले तो यमुना पुल के निकट ही बैरियर लगाए, ताकि वहीं पर काफिले को रोका जा सके। इसके बाद शाहजहांपुर चौकी के सामने भी एक बैरियर की लाइन लगाई गई। ताकि पहला बैरियर तोड़ने के बाद दूसरे पर इन्हें रोका जा सके। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉलियां आड़ी तिरछी करके खड़ी करा दी गई थीं। इतना ही नहीं वहां से सरसावा की तरफ गुरुद्वारा के सामने भी कई डंपर और ट्रकों को सड़क के बीचोंबीच लगा दिया गया था। ताकि शाहजहांपुर चौकी को पार करने के बावजूद काफिले को आगे रोका जा सके।

Saharanpur News: Punjab congress leaders and local workers have protest on Shahjahanpur Police post and police barriers broken and see photos
हंगामा करते कार्यकर्ता। - फोटो : amar ujala

कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कराने के लिए ही अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल और मंडलायुक्त लोकेश एम दोपहर में ही शाहजहांपुर चौकी पर पहुंच गए थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर स्पष्ट कर दिया था कि काफिले को रोका जाना है, लेकिन किसी से अभद्र व्यवहार नहीं होगा। यह बात एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान भी कही।

विज्ञापन
Saharanpur News: Punjab congress leaders and local workers have protest on Shahjahanpur Police post and police barriers broken and see photos
पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक। - फोटो : amar ujala
लखनऊ से लिया जाता रहा अपडेट 
कांग्रेस नेताओं और किसानों के काफिले के लखीमपुर कूच करने के मामले पर लखनऊ स्तर से भी अधिकारी नजर बनाए रहे। पल-पल का अपडेट लखनऊ से लिया जाता रहा। आला अफसर इस पर गंभीर नजर आए, जिसके चलते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ. एस चनप्पा के साथ ही एसपी देहात, एसपी सिटी, कई सीओ और पुलिस के अलावा पीएसी के जवान यहां मौजूद थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed