Dalmandi Varanasi: शनिवार को पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीम दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंची। सुबह करीब 12 बजे पहुंची टीम ने भवन संख्या डी 50/207 पर कार्रवाई शुरू की तो भवन स्वामी मोहम्मद शाजिद और मोहम्मद वाजिद ने खाली करने के लिए समय मांगा।
'आप मुझ पर बुलडोजर चला दो': मकान तोड़ने पहुंचे अफसरों के सामने आई महिला, बोली- मेरे मुस्लिम होने...; तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 16 Nov 2025 03:04 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी के दालमंडी में चाैड़ीकरण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बीते 29 अक्तूबर से चल रही है। बीते शनिवार को जब प्रशासन पहुंचा तो दुकानदारों ने थोड़ी नाराजगी दिखाई। एक महिला से अफसरों की तीखी बहस भी हुई।
विज्ञापन