{"_id":"59be51744f1c1bad688b4f6c","slug":"chief-minister-yogi-aditynath-do-these-type-of-work-in-varanasi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"देखें तस्वीरेंः करीब तीन घंटे काशी में रहे सीएम योगी, किये इतने सारे काम ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देखें तस्वीरेंः करीब तीन घंटे काशी में रहे सीएम योगी, किये इतने सारे काम
टीम डिजिटल,वाराणसी
Updated Mon, 18 Sep 2017 02:22 PM IST
विज्ञापन
yogi varanasi
- फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी के 22 और 23 सितंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे। यहां करीब तीन घंटे के प्रवास के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केक भी काटा तो यहां हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें..
Trending Videos
yogi in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
रविवार सुबह 10 .35 बजे सीएम योगी बाबातपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम सीधा सर्किट हाउस गए। सर्किट हाउस के अंदर उन्होंने भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। सीएम योगी के यहां पहुंचने पर बाहर खड़े हियुवा के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उदघोष के साथ उनका स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
yogi in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
करीब 11 बजे मंडलीय सभागार पहुंचे सीएम ने वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। पीएम के आगमन के मद्देनजर चल रही तैयारियों का हाल पूछा। उन्होंने उन परियोजनाओं की वास्तविकता की पड़ताल कि जिसका लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाना है। इसके बाद वो सांस्कृतिक संकुल के लिए निकल गए।
yogi in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
करीब 11.30 बजे सांस्कृतिक संकुल पहुंचे सीएम योगी ने स्वच्छता ही सेवा है के तहत स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहां 15 सफाई मित्रों को प्रमाण सौंपा। उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि पूरे वाराणसी की ऐसी सफाई होनी चाहिए कि दुनियाभर में इसकी चर्चा हो। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में वाराणसी को नजीर बनाने की अपील की। यहां उन्होंने कुछ शिकायतें भी सुनीं।
विज्ञापन
yogi in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी ने यहां फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए 50 मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां उन्होंने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीएम के जन्मदिन के अवसर पर 67 किलो का लड्डू का केक काटा।