पीडब्ल्यूडी ने दालमंडी चौड़ीकरण योजना की शुरुआत बुधवार से कर दी है। दालमंडी के एक मकान को तोड़ा गया। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और आरएएफ के जवानों की मौजूदगी में हथौड़ा और ड्रिल मशीन चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। चौड़ीकरण की जद में आने वाले चौक थाने की बैरक का कुछ हिस्सा भी तोड़ा गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने बिजली काटकर ड्रोन से निगरानी की।
2 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
- फोटो : ड्रोन शॉट
दालमंडी में तोड़फोड़ की कार्रवाई से नाराज कुछ दुकानदारों ने शटर गिराकर अपनी दुकानें बंद कर दीं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल देखकर दालमंडी में भीड़ एकत्र हो गई। चौक थाने से दालमंडी में प्रवेश करते ही दूसरी दुकान एक स्टूडियो की है। इसके मालिक कालीमहल निवासी राकेश और दीपक हैं। उनके अनुसार उन्हें 15 लाख रुपये मुआवजे के रूप में मिले हैं।
3 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
- फोटो : ड्रोन शॉट
उन्होंने एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी लेकिन अचानक पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मकान खाली कराया, साथ ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षा कारणों से बिजली काटी गई ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।
4 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
- फोटो : अमर उजाला
प्रशासन के अनुसार अब तक तीन मकान मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। बाकी लोगों की समस्या का समाधान चौक थाने में खुले पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में किया जा रहा है। यहां का सर्किल रेट 44,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जिसका दोगुना मुआवजे के रूप में दिया जा रहा है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए दालमंडी में गश्त करते रहे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।
5 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
- फोटो : ड्रोन शॉट
अब तक हुई आठ रजिस्ट्री
दालमंडी में अब तक आठ रजिस्ट्री हो चुकी हैं। बुधवार को एक दुकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई है। बुधवार को चार और रजिस्ट्री हुईं उसी के साथ दालमंडी में रजिस्ट्री की संख्या आठ पहुंच गई है। अफसरों ने बताया कि अगले एक सप्ताह में अधिक से अधिक रजिस्ट्री कराई जाएंगी। कई लोग अपने कागजात जमा कर चुके हैं।