{"_id":"62f1d6ba8c97ca01c0477565","slug":"grp-constable-murder-case-599-dates-in-27-years-92-page-verdict-umakant-yadav-gets-life-imprisonment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"GRP सिपाही हत्याकांड: 27 साल में 599 तारीखें...92 पेज का फैसला, कहा-मंच पर भाषण देना है क्या जो माइक लेकर आ गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GRP सिपाही हत्याकांड: 27 साल में 599 तारीखें...92 पेज का फैसला, कहा-मंच पर भाषण देना है क्या जो माइक लेकर आ गए
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 09 Aug 2022 09:08 AM IST
विज्ञापन
सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से बाहर आए पूर्व सांसद उमाकांत यादव
- फोटो : अमर उजाला
जौनपुर में चार फरवरी 1995 को दोपहर स्टेशन पर गोलियों की तड़तड़ाहट में जीआरपी सिपाही अजय सिंह की मौत से शाहगंज दहल उठा था। अब 27 साल बाद इस मामले में फैसला आया तो लोग इसकी फिर से चर्चा करने लगे। इन 27 वर्षों में इस मामले में 599 तारीखें पड़ीं और 92 पेज का फैसला आया। 4 फरवरी 1995 की दोपहर रेलवे स्टेशन पर सब कुछ सामान्य था। इसी बीच, प्लेटफार्म पर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है। आवाज थमी तो पता चला कि घटना जीआरपी कार्यालय पर हुई और गोली लगने से सिपाही अजय सिंह की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना में खुटहन के तत्कालीन विधायक उमाकांत यादव समेत सात लोग आरोपी बनाए गए। मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई। बाद में उमाकांत यादव सहित सभी आरोपी जेल भेजे गए।
Trending Videos
सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से बाहर आए पूर्व सांसद उमाकांत यादव
- फोटो : अमर उजाला
अभियोजन पक्ष से सीबीसीआईडी के सरकारी वकील मृत्युंजय सिंह एवं यहां के सरकारी वकील लाल बहादुर पाल व अनिल सिंह कप्तान ने पैरवी की। 599 तारीखों में 19 गवाह परीक्षित कराए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेशी के दौरान पूर्व सांसद उमाकांत यादव
- फोटो : अमर उजाला
मंच पर भाषण देना है क्या जो माइक लेकर आ गए
दीवानी न्यायालय परिसर में उमाकांत के चेहरे पर शिकन नहीं थी। लेकिन, इनके पिता श्रीपति यादव परेशान दिखे। उमाकांत के अधिवक्ता पुत्र भी हाईकोर्ट से आकर डटे रहे। वह सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।
दीवानी न्यायालय परिसर में उमाकांत के चेहरे पर शिकन नहीं थी। लेकिन, इनके पिता श्रीपति यादव परेशान दिखे। उमाकांत के अधिवक्ता पुत्र भी हाईकोर्ट से आकर डटे रहे। वह सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।
पेशी के दौरान पूर्व सांसद उमाकांत यादव
- फोटो : अमर उजाला
फैसले के बाद पत्रावली में कागजात की नकल लेने के लिए अधिवक्ताओं से मिलते रहे। लेकिन, जब मीडिया कर्मियों ने उमाकांत यादव से वक्तव्य देने के लिए कहा तो वह बोले कि मंच पर भाषण देना है क्या जो माइक लेकर आ गए और सवाल पूछने लगे।
विज्ञापन
उमाकांत यादव
- फोटो : अमर उजाला
मृत्युदंड के लिए दी दलील
सीबीसीआइडी के सरकारी वकील मृत्युंजय सिंह ने मृत्युदंड के संबंध में बहस की थी। उन्होंने कहा था कि जब प्रधानमंत्री की उनके आवास के पास हत्या करने वालों को मृत्युदंड दिया जा सकता है तो आरक्षी जो लोगों की रक्षा करता है, उसकी सार्वजनिक स्थान पर हत्या करने वालों को मृत्युदंड क्यों नहीं दिया जा सकता।
सीबीसीआइडी के सरकारी वकील मृत्युंजय सिंह ने मृत्युदंड के संबंध में बहस की थी। उन्होंने कहा था कि जब प्रधानमंत्री की उनके आवास के पास हत्या करने वालों को मृत्युदंड दिया जा सकता है तो आरक्षी जो लोगों की रक्षा करता है, उसकी सार्वजनिक स्थान पर हत्या करने वालों को मृत्युदंड क्यों नहीं दिया जा सकता।
