वाराणसी में मिली खून से सनी लाश: युवती का कूचा हुआ था सिर, पास में पड़ा था चप्पल-खिलौना; पहुंची पुलिस
Varanasi News: युवती की लाश के आसपास खून बिखरे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। युवती यहां कैसे पहुंची, इसकी भी जांच की जा रही है।
विस्तार
Varanasi Crime: चोलापुर थाना क्षेत्र के कथोर व रामपुर (मदनवीर के सरहद के गांव) में 28 वर्षीय एक महिला का गला दबाने के बाद ईंट से सिर कूच कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला शादीशुदा बताई जा रही है। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैली हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुट गई थी।
जासूसी कुतिया भी घटनास्थल से 100 मीटर दूर नियार-दानगंज मार्ग के समीप तक गई। इसके बाद लौट आई। यह माना जा रहा है कि हत्या करने वाले व्यक्ति ने इसी रास्ते का प्रयोग किया होगा। घटनास्थल पर एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना पहुंचे थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
चोलापुर थाना क्षेत्र की कैथोर गांव में एक बगीचे में सुनसान जगह पर 28 वर्षीय एक महिला का सिर ईंट से कूचकर हत्या की गई है। हत्या के बाद हत्यारे ने शव को कुछ दूर पर बाजरे के सुखे लकड़े के ढेर में छुपा कर रख दिया। बगीचे में जमीन पर खून इधर-उधर बिखरे पड़े थे। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है।
रामपुर का रहने वाला सोनू यादव रविवार को सुबह जब बगीचे में अपने लकड़े को लेने के लिए पहुंचा तो वहां पर पहले महिला का पैर फिर कपड़े दिखाई दिए। सोनू मूक बधिर है। उसने अपनी भाषा शैली में बुलाना चाहा, लेकिन लोगों को समझा में नहीं आया।
हाथ पकड़कर लोगों को ले गया सोनू
सोनू ने कुछ लोगों को हाथ पकड़ ले जाकर दिखाया, तब मामला सामने आया। मौके पर चोलापुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। मौके पर एडीसीपी नीतू कात्यायन ने पहुंचकर अधीनस्थों को बताया कि सीमा से सटे थाना क्षेत्र यानी गाजीपुर और जौनपुर के थानों से गुमशुदगी दर्ज महिलाओं की तलाश की जाए।
सभी बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। इस मामले में खुलासा भी जल्द होना है। मौके से महिला के चप्पल-ईंट एक खिलौना पुलिस ने बरामद किया। स्थानीय लोगों की मानें तो दुष्कर्म करने के बाद महिला का पहले गले दबाया गया, फिर उसकी हत्या की गई।
जल्द होगा खुलासा: एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि महिला के हाथ पर जीपी और पीएल का टैटू बना है। महिला साड़ी पहने थी। उसने स्वेटर भी पहन रखी थी। पैर में मौजे थे। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव के गले में एक मफलर भी बरामद हुआ है।
