सब्सक्राइब करें

GRP सिपाही हत्याकांड: जज के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए उमाकांत, बोले-साहब क्षमा चाहता हूं, एक गुजारिश है...

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 09 Aug 2022 08:19 AM IST
विज्ञापन
GRP constable murder case Umakant stood before the judge with folded hands And says sorry sir
सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से बाहर आए पूर्व सांसद उमाकांत यादव - फोटो : अमर उजाला
जौनपुर के शाहगंज में चार फरवरी 1995 के जीआरपी सिपाही हत्याकांड में सोमवार को मछलीशहर से बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव, उनके ड्राइबर, गनर समेत सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय (एमपी-एमएलए कोर्ट) शरद कुमार तिवारी ने उमाकांत यादव पर पांच लाख 26 हजार, बाकी छह दोषियों पर 46-46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माने की आधी रकम मृतक के आश्रितों और 50-50 हजार घायलों को देने का आदेश दिया। उधर, पूर्व सांसद के वकील कमला प्रसाद यादव ने कहा कि न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करते हैं। लेकिन, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।  


जज के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए उमाकांत
वहीं, सजा सुनाने के ठीक पहले पूर्व सांसद उमाकांत यादव हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद सभी की नजर उनपर ठहर गई। लोग कुछ समझ पाते कि उमाकांत यादव ने अपने हाथ से प्रार्थनापत्र अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शरद कुमार कुमार त्रिपाठी को सौंपा।
Trending Videos
GRP constable murder case Umakant stood before the judge with folded hands And says sorry sir
पेशी के दौरान पूर्व सांसद उमाकांत यादव - फोटो : अमर उजाला
कहा कि जज साहब क्षमा चाहता हूं। कुछ प्रार्थना करना चाहता हूं। तीन बार एमएलए और एक बार सांसद रहा हूं। बीमारियों से पीड़ित हूं और हाईकोर्ट का अधिवक्ता भी हूं। कहा कि उन्हें जेल में सामान्य कैदियों की तरह रखा जाता है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
GRP constable murder case Umakant stood before the judge with folded hands And says sorry sir
पेशी के दौरान पूर्व सांसद उमाकांत यादव - फोटो : अमर उजाला
उनकी उम्र 70 साल हो गई है। डीएम-एसपी और जेल अधीक्षक से भी कह चुके हैं, लेकिन वे कहते हैं कि जज साहब आर्डर करेंगे तो तभी बी क्लास की सुविधाएं मिल पाएंगी। इसपर अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय ने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही होगी।
GRP constable murder case Umakant stood before the judge with folded hands And says sorry sir
सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से बाहर आए पूर्व सांसद उमाकांत यादव - फोटो : अमर उजाला
कोई रो रहा था तो किसी ने मुस्कुराते हुए खिंचवाई तस्वीर
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय कोर्ट ने आरोपियों को शनिवार को ही दोषी ठहरा दिया था। सोमवार को सभी दोषियों को दीवानी न्यायालय लाया गया था। पूर्व सांसद उमाकांत यादव अपने अधिवक्ता और समर्थकों से घिरे थे। वह मामले में सलाह मशविरा कर रहे थे। दिन में तीन बजे के बाद सभी  को कोर्ट ले जाया जा रहा था, तो सभी के चेहरे पर चिंता झलक रही थी। 
विज्ञापन
GRP constable murder case Umakant stood before the judge with folded hands And says sorry sir
उमाकांत यादव कोर्ट में पेशी के बाद जाते हुए - फोटो : अमर उजाला
एक बुजुर्ग दोषी रो रहा था। कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई तो कटघरे में सभी आरोपियों के चेहरे पर सजा का डर झलक रहा था। इसके बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आधे घंटे के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इसके बाद उमाकांत यादव और अन्य सभी दोषी पुलिस कस्टडी में कचहरी परिसर में निकले। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed