सब्सक्राइब करें

लोलार्क कुंड: 36 घंटे के इंतजार के बाद दो मिनट में लगाई तीन डुबकी, चार लाख से अधिक भक्त पहुंचे काशी; तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 30 Aug 2025 06:00 AM IST
सार

Varanasi News: काशी के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में षष्ठी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। संतान प्राप्ति की कामना कर अपने वस्त्र वहीं त्याग दिए। इसके बाद एक उम्मीद के साथ अपने घर की ओर चल दिए।

विज्ञापन
Lolark Kund After waiting for 36 hours three dips were taken in two minutes four lakh devotees reached Kashi
लोलार्क कुंड में परंपरानुसार बच्चों को स्नान करातीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

36 घंटे के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने मनोकामना की पूर्ति के लिए लोलार्क कुंड में तीन डुबकी लगाकर दो मिनट में अनुष्ठान पूरे किए। 24 घंटे से बिना थके श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे। देर रात तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कामना की डुबकी लगा ली थी। श्रद्धालुओं की पांच किलोमीटर लंबी कतार रात 12 बजे तक लगी रही।

loader
Trending Videos
Lolark Kund After waiting for 36 hours three dips were taken in two minutes four lakh devotees reached Kashi
लोलार्क कुंड में लगाई उम्मीदों की डुबकी। - फोटो : अमर उजाला

शुक्रवार को अस्सी से भदैनी के बीच श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। आलम यह था कि लोलार्क कुंड की तरफ जाने वाली आठों गलियां श्रद्धालुओं से अटी पड़ी थीं। बीती रात से ही लोलार्क कुंड में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार सूर्योदय के बाद लोलार्क कुंड पर डुबकी लगाने वालों का रेला सा उमड़ पड़ा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Lolark Kund After waiting for 36 hours three dips were taken in two minutes four lakh devotees reached Kashi
डुबकी लगाते दंपती। - फोटो : अमर उजाला

कुंड से लेकर एक तरफ की कतार मदनपुरा के आगे जंगमबाड़ी तो दूसरी ओर की कतार अस्सी चौराहे से आगे तक निकल चुकी थी। एक दूसरे का हाथ थामे हुए दंपती कुंड की सीढि़यों से उतरते हुए मन में अपनी कामना को लेकर डुबकी लगाने के लिए एक-एक करके कुंड में उतरते रहे।

Lolark Kund After waiting for 36 hours three dips were taken in two minutes four lakh devotees reached Kashi
श्रद्धालुओं को जल पिलाते समाजसेवी। - फोटो : अमर उजाला

महज दो मिनट में कुंड में डुबकी लगाकर वस्त्र, अन्न और आभूषण का त्याग करके दूसरे रास्ते से दंपती बाहर गलियों से निकलते रहे। दोपहर दो बजे तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया था लेकिन कतार कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी, जितने लोग स्नान करके निकल रहे थे उससे अधिक लोग कतार में आकर लग रहे थे। पूरा कुंड सब्जी, फल और कपड़ों से भर गया था।

विज्ञापन
Lolark Kund After waiting for 36 hours three dips were taken in two minutes four lakh devotees reached Kashi
बच्चों के साथ महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

नगर निगम के कर्मचारी दूसरी तरफ कुंड से फल, सब्जियां और कपड़ों का ढेर हटाने में लगे थे। वहीं, स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिस्किट और चाय का भी इंतजाम किया गया था। शाम ढलने के बाद भी श्रद्धालुओं की कतार शिवाला के आगे तक लगी हुई थी। मध्य रात्रि तक लोलार्क कुंड में श्रद्धालु दंपती मनौती की डुबकी लगाते रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed