‘मिस बनारस’ का ताज किसके सिर सजेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन काशी में होने वाले रूप-सौंदर्य के इस मेगा शो के लिए सुंदरियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। गुरुवार को इस प्रतियोगिता के लिए छावनी क्षेत्र के पांच सितारा होटल से लगे एक फैशन इंस्टीट्यूट में रिहर्सल आरंभ हो गया।
'मिस बनारस' के लिए पसीना बहा रहीं सुंदरियां, दिखा फैशन का जलवा
पहले दिन बनारस की मॉडलों ने शॉर्ट्स, हाफ गाउन, वन पीस जैसे वेस्टर्न परिधानों के बाद बनारसी साड़ी में अपनी नाज-ओ-अदा से दिल जीतने की कोशिश की। फैशन और मॉडलिंग की नई दुनिया बनारस को लुभाने लगी है। मिस बनारस कॉन्टेस्ट इस कड़ी को आगे बढ़ाने वाला अब तक का सबसे बड़ा शो साबित होगा।
इस सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए शहर की 40 से अधिक सुंदरियां अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। ताज हासिल करने की होड़ मच गई है। शोहरत, नाम और ग्लैमर से जुड़े इस क्षेत्र में कदम रखने वाली सुंदरियों ने गुरुवार को मिस बनारस सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए रिहर्सल शुरू किया।
फैशन डिजाइनर दीपिका श्रीवास्तव के डिजाइन किए इंडो-वेस्टर्न परिधानों का सुंदरियों ने प्रदर्शन किया। इसमें संपदा, दिव्या, उर्वशी, पूजा सिंह, धृति, प्रिया और पूजा ने वन पीस, स्कर्ट, शॉर्ट्स, टॉप में अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का ध्यान खींचा।
सौंदर्य प्रतियोगिता कराने वाली संस्था वात्सल्य सोसाइटी के निदेशक मिलन कुमार का कहना है कि मिस बनारस सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली विनर और तीन अन्य रनर को मिस यूपी में रैंप पर उतरने का मौका मिलेगा। मिस बनारस सौंदर्य प्रतियोगिता का फाइनल शो अब 19 अगस्त को होटल क्लार्क में होगा।
