{"_id":"6628b288daf77f3efb074162","slug":"mukhtar-ansari-death-case-brother-afzal-ansari-raised-questions-on-mafia-mukhtar-viscera-report-2024-04-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mukhtar Ansari Death: विसरा रिपोर्ट पर अफजाल का सवाल, कहा- जो नमूना लेना था, वो दिया नहीं; सच कैसे पता लगेगा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mukhtar Ansari Death: विसरा रिपोर्ट पर अफजाल का सवाल, कहा- जो नमूना लेना था, वो दिया नहीं; सच कैसे पता लगेगा?
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 24 Apr 2024 02:32 PM IST
विज्ञापन
Mukhtar Ansari
- फोटो : अमर उजाला
बांदा जेल में माफिया अतीक अंसारी की मौत के बाद आई विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई और सपा नेता अफजाल अंसारी ने सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए गाजीपुर में सपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जो नमूना विसरा जांच के लिए भेजा जाना चाहिए था, वो तो भेजा ही नहीं गया।
Trending Videos
अफजाल अंसारी
- फोटो : एएनआई
सांसद ने खड़े किए सवाल, कहा-नाखून और बाल से होनी चाहिए थी जांच
मुख्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट पर मंगलवार को सांसद अफजाल अंसारी ने सवाल उठाया। आरोप लगाया कि विसरा जांच में जिन नमूनों को देना था उसे दिया ही नहीं गया। यहां तक कि पदासीन अधिकारियों को हटाकर दूसरे अधिकारियों को बैठा दिया गया, ताकि सरकार अपने गुनाह पर पर्दा डाल सके और मामले में लीपापोती कर सके।
मुख्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट पर मंगलवार को सांसद अफजाल अंसारी ने सवाल उठाया। आरोप लगाया कि विसरा जांच में जिन नमूनों को देना था उसे दिया ही नहीं गया। यहां तक कि पदासीन अधिकारियों को हटाकर दूसरे अधिकारियों को बैठा दिया गया, ताकि सरकार अपने गुनाह पर पर्दा डाल सके और मामले में लीपापोती कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफजाल अंसारी
- फोटो : एएनआई
सांसद अफजाल अंसारी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पूरे मामले में पूरे मामले में सरकार खुद ही शामिल है। मुख्तार अंसारी का इलाज करने वाले डॉक्टर भी डरे हुए थे। जब मैं हालचाल जानने के लिए उनसे फोन नंबर मांगा तो डॉक्टर ने साफ मना कर दिया था और कहा था कि प्रतिबंधित किया गया है। यही नहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर से मिलने के लिए मैं आधा-पौने घंटे तक खड़ा रहा, लेकिन मुझे नहीं मिलने दिया गया।
अफजाल अंसारी
- फोटो : एएनआई
दावा किया कि नाखून की जांच नहीं हुई। जबकि नाखून और बाल की जांच से साफ हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या नहीं। या फिर मौत की कोई और वजह है। अफजाल अंसारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम और विसरा किसने किया? घटना की एफआईआर किसने दर्ज की और इसकी जांच कौन कर रहा है?...
विज्ञापन
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
- फोटो : एएनआई
उन्होंने सवाल किया कि अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी, लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है? .. जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से।