नए साल के स्वागत के जश्न शहर डूबा रहा। युवा का जोश देखते बना। होटलों, रेस्तरा, रिजॉर्ट से लेकर क्लबों में नए साल की पार्टियों का जमकर धमाल हुआ। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, गोवा आदि शहरों के डीजे ग्रुप के धमाकेदार प्रस्तुतियों के साथ सभी झूमते रहे। हैप्पी न्यू ईयर के साथ बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाए। इससे पहले दिन में मंदिरों में दर्शन पूजन किए। आतिशबाजी का लुत्फ उठाए। विभिन्न फ्लेवर के केक काटे गए।
New Year 2025: आधी रात से ही जश्न में डूबी रही काशी, युवाओं ने खूम मचाया धमाल; तस्वीरों में देखें- माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 01 Jan 2025 02:21 PM IST
सार
New Year 2025 Celebration In Kashi: काशी में 12 बजते ही पटाखों की गूंज पूरे शहर में सुनाई देने लगी। वहीं शहर के विभिन्न होटलों, रेस्तरा, रिजॉर्ट व क्लबों में गोवा, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू के डीजे ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया।
विज्ञापन