{"_id":"696088465288302725001958","slug":"120-patients-treated-at-two-day-health-camp-during-road-safety-month-at-raibha-toll-plaza-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: रायभा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा का संदेश, दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 120 मरीजों का इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: रायभा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा का संदेश, दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 120 मरीजों का इलाज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रायभा टोल प्लाजा पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 120 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए।
स्वास्थ्य कर्मी ।स्रोत:विभाग
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बृहस्पतिवार को न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वाहन चालकों और आसपास के ग्रामीणों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, टाइफाइड, वजन सहित अन्य जांचें की गईं। चिकित्सक डॉ. मनोज चौधरी ने 120 मरीजों का इलाज किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है।
एनएचआईटी टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षा नियमों से संबंधित पर्चों का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि रायभा टोल प्लाजा पर एनएचएआई पीआईयू आगरा और एनएचआईटी की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर टोल मैनेजर ईश्वर शर्मा, कॉरिडोर मैनेजर दीपक शर्मा, सुरक्षा अधिकारी सरवर दांडा, पदम, हाईवे पेट्रोलिंग से मनोज कुमार सहित टोल व पेट्रोलिंग स्टाफ मौजूद रहा।
Trending Videos
एनएचआईटी टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षा नियमों से संबंधित पर्चों का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि रायभा टोल प्लाजा पर एनएचएआई पीआईयू आगरा और एनएचआईटी की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर टोल मैनेजर ईश्वर शर्मा, कॉरिडोर मैनेजर दीपक शर्मा, सुरक्षा अधिकारी सरवर दांडा, पदम, हाईवे पेट्रोलिंग से मनोज कुमार सहित टोल व पेट्रोलिंग स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन