{"_id":"68159e70a71328762f09365f","slug":"20-new-machines-have-arrived-in-sn-now-dialysis-of-60-patients-can-be-done-in-24-hours-2025-05-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राहत: एसएन में आ गई 20 नई मशीनें, अब 24 घंटे में हो सकेगी 60 मरीजों की डायलिसिस; इन्हें मिलेगी निशुल्क सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहत: एसएन में आ गई 20 नई मशीनें, अब 24 घंटे में हो सकेगी 60 मरीजों की डायलिसिस; इन्हें मिलेगी निशुल्क सुविधा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 03 May 2025 10:11 AM IST
सार
एसएन मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के लिए 20 मशीनों की खरीद हो गई है। अब आईसीयू में भी डायलिसिस हो जाएगी। असाध्य और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
एसएन मेडिकल कॉलेज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
किडनी के मरीजों के लिए राहत की खबर है। एसएन मेडिकल कॉलेज में इसी महीने के अंत में डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी। नेफ्रोलॉजी विभाग के लिए 20 नई मशीनें आ गई हैं। 24 घंटे में 60 मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। असाध्य और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
एसएन में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेष डायलिसिस यूनिट खोली जा रही है। इसके लिए मशीनें कॉलेज में पहुंच गई हैं। नेफ्रोलॉजी विभाग में 16 और आईसीयू में 4 मशीनें लगाई जाएंगी। इससे गंभीर मरीजों को आईसीयू में ही डायलिसिस की सुविधा मिल जाएगी। अब तक आईसीयू में सुविधा नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब एसएन में डायलिसिस मशीनों की संख्या 26 हो जाएगी। 6 मशीनों की यूनिट मेडिसिन विभाग में पूर्व से संचालित हो रही हैं। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मशीनों को स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है। अभी दो शिफ्टों में डायलिसिस की जाएगी। स्टाफ भी बढ़ाया जा रहा है और जल्द तीन शिफ्टों में मरीजों की डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को भी लाभ
नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व जैन ने बताया कि मशीनें अत्याधुनिक हैं। इससे हेपेटाइटिस बी और सी से भी पीड़ित मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। अभी तक मरीजों को बाहर डायलिसिस करानी पड़ती थी। एसएन में निशुल्क डायलिसिस में दवाएं, जांच का भी खर्चा नहीं होगा। निजी सेंटरों में मरीज का दवा, जांच और डायलिसिस में काफी खर्चा होता है।
नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व जैन ने बताया कि मशीनें अत्याधुनिक हैं। इससे हेपेटाइटिस बी और सी से भी पीड़ित मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। अभी तक मरीजों को बाहर डायलिसिस करानी पड़ती थी। एसएन में निशुल्क डायलिसिस में दवाएं, जांच का भी खर्चा नहीं होगा। निजी सेंटरों में मरीज का दवा, जांच और डायलिसिस में काफी खर्चा होता है।