{"_id":"6926c1f849f8083e130cbd18","slug":"cod-s-sma-dies-under-suspicious-circumstances-body-found-near-home-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: सीओडी के एसएमए की संदिग्ध हालत में मौत, घर के पास मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: सीओडी के एसएमए की संदिग्ध हालत में मौत, घर के पास मिली लाश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:31 PM IST
सार
सीओडी में सीनियर मटेरियल असिस्टेंट (एसएमए) के पद पर कार्यरत व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के ताल सेमरी में मंगलवार देर रात सीओडी में सीनियर मटेरियल असिस्टेंट (एसएमए) के पद पर कार्यरत युवक घर के ही पास अचेत अवस्था में मिले। परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के साथ सीओडी का स्टॉफ उन्हें पोस्टमार्टम को लेकर आया। परिजनों के अनुसार मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्टअटैक लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही वजह साफ हो सकेगी।
सदर के ताल सेमरी की गणेश विहार कॉलोनी निवासी अजय गौतम (42) मूल रूप से अलीगढ़ के गोंडा के बिरखू गांव के निवासी हैं। उनकी सीओडी आगरा में एसएमए पद पर तैनाती थी। उनके भाई देवेंद्र गौतम ने बताया अजय नौकरी से आने के बाद कुछ निजी कार्य बाइक से बाजार गए थे। रात करीब 10:30 बजे घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले ही वह बाइक से अचेत होकर गिर पड़े। घर के आस-पास भी सीओडी के कर्मचारी का आवास है। उन्होंने अजय को देख परिजनों को सूचना दी। तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हार्टअटैक से मौत होना लग रहा है।
Trending Videos
सदर के ताल सेमरी की गणेश विहार कॉलोनी निवासी अजय गौतम (42) मूल रूप से अलीगढ़ के गोंडा के बिरखू गांव के निवासी हैं। उनकी सीओडी आगरा में एसएमए पद पर तैनाती थी। उनके भाई देवेंद्र गौतम ने बताया अजय नौकरी से आने के बाद कुछ निजी कार्य बाइक से बाजार गए थे। रात करीब 10:30 बजे घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले ही वह बाइक से अचेत होकर गिर पड़े। घर के आस-पास भी सीओडी के कर्मचारी का आवास है। उन्होंने अजय को देख परिजनों को सूचना दी। तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हार्टअटैक से मौत होना लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन