{"_id":"697e45d72a39e649c50c31f2","slug":"action-was-taken-against-13-sanitation-officers-for-negligence-in-maintaining-cleanliness-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: अधिकारियों को मिली निरीक्षण में गंदगी, 13 एसएफआई पर गिरी गाज; आठ का किया तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: अधिकारियों को मिली निरीक्षण में गंदगी, 13 एसएफआई पर गिरी गाज; आठ का किया तबादला
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में निरीक्षण के दाैरान निगम अधिकारियों को कई जगह गंदगी मिली। इस पर नगरायुक्त ने स्वच्छता अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए कई के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
नगर निगम आगरा
विज्ञापन
विस्तार
स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले नगर आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण करने निकले अफसरों को शहर में कई जगह गंदगी मिली। सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर 13 स्वच्छता अधिकारियों एवं सफाई नायकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। इनमें 8 एसएफआई और 5 सफाई नायकों पर कार्रवाई की गई है।
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने बताया कि मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसएफआई) एवं स्वच्छता निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर लकी शर्मा, जितेन्द्र गौतम, प्रदीप गौतम, मनोज पाल, मुनेश कुमार, राघवेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, योगेंद्र कुशवाह को उनके पुराने क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह तैनात किया गया है।
वहीं, एसएफआई इंद्रपाल सिंह को जेडएसओ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। प्रभारी जेडएसओ (छत्ता) आशुतोष वर्मा को कुछ वार्डों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, 11 सफाई नायकों में से पांच का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नवीन तैनाती वाले वार्ड में जॉइन करने पर ही वेतन जारी होगा।
Trending Videos
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने बताया कि मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसएफआई) एवं स्वच्छता निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर लकी शर्मा, जितेन्द्र गौतम, प्रदीप गौतम, मनोज पाल, मुनेश कुमार, राघवेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, योगेंद्र कुशवाह को उनके पुराने क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एसएफआई इंद्रपाल सिंह को जेडएसओ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। प्रभारी जेडएसओ (छत्ता) आशुतोष वर्मा को कुछ वार्डों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, 11 सफाई नायकों में से पांच का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नवीन तैनाती वाले वार्ड में जॉइन करने पर ही वेतन जारी होगा।
