{"_id":"697e1380faf38bb3160adecb","slug":"police-conducted-foot-march-in-yamuna-paar-area-following-raj-chauhan-murder-in-agra-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: राज चौहान हत्याकांड के बाद यमुनापार में पुलिस का पैदल मार्च, लोगों काे दिया सुरक्षा का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: राज चौहान हत्याकांड के बाद यमुनापार में पुलिस का पैदल मार्च, लोगों काे दिया सुरक्षा का भरोसा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में राज चाैहान हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। शनिवार को क्षेत्र में डीसीपी सिटी ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में सनसनीखेज राज चौहान हत्याकांड के बाद यमुनापार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में शनिवार को डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने कई एसीपी, थाना प्रभारियों और सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ ट्रांस यमुना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैदल मार्च का उद्देश्य अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास कायम करना बताया गया। इसी बीच पुलिस ने ‘ऑपरेशन यमुनापार’ के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते 48 घंटे में पुलिस की पांच मुठभेड़ हुई हैं। इनमें हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों में से मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ शोएब मंसूरी को ढेर कर दिया गया, जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी 25-25 हजार रुपये के इनामी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसके साथ ही यमुनापार क्षेत्र के 32 दबंग भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैदल मार्च का उद्देश्य अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास कायम करना बताया गया। इसी बीच पुलिस ने ‘ऑपरेशन यमुनापार’ के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते 48 घंटे में पुलिस की पांच मुठभेड़ हुई हैं। इनमें हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों में से मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ शोएब मंसूरी को ढेर कर दिया गया, जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी 25-25 हजार रुपये के इनामी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसके साथ ही यमुनापार क्षेत्र के 32 दबंग भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
