{"_id":"697e21ff1deb6e64000b2bb2","slug":"village-of-urmura-kirar-in-firozabad-has-been-renamed-harinagar-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रदेश के इस गांव का बदला गया नाम, अब हरिनगर के रूप में होगी पहचान; शासन ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रदेश के इस गांव का बदला गया नाम, अब हरिनगर के रूप में होगी पहचान; शासन ने दी मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव के नाम को बदलने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। अब उरमुरा किरार गांव हरीनगर के नाम से जाना जाएगा। प्रशासन की ओर से गांव के नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक कार्यवाही को शुरू कर दिया गया है।
शिकोहाबाद तहसील के गांव का नाम बदला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शिकोहाबाद के गांव उरमुरा किरार का नाम बदले जाने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही कागजी अभिलेखों में इस गांव का नया नाम हरिनगर दर्ज होगा। इसके लिए तहसील प्रशासन की कवायद शुरू हो चुकी है।
पिछले लंबे समय से गांव का नाम बदलवाए जाने के लिए प्रयास किये जा रहे थे। ग्राम प्रधान नीरज धनराज भी इस प्रयास में लगे हुए थे। शासन में भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए कई बार पहल की गई थी। कई वर्षों के बाद यह प्रयास रंग लाए हैं। शासन से इसको मंजूरी मिल गई है। अब इस गांव का नाम बदलकर हरिनगर कर दिया जाएगा। इसको लेकर तहसील प्रशासन ने गांव के नाम बदलने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस बारे में एसडीएम डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि ग्राम सभा की मांग पर गांव के नाम को बदलने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। अब उरमुरा किरार गांव हरीनगर के नाम से जाना जाएगा। नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक कार्यवाही को शुरू कर दिया गया है। वासुदेवमई के ग्राम प्रधान नीरज धनराज ने बताया कि पहले गांव के ऋषि कुमार जादौन ने गांव के नाम बदलने का प्रयास 2022 में शुरू किया था। उन्होंने ग्रामीणों के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठा. जयवीर सिंह से मिलकर गांव का नाम बदलने की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें-आगरा हादसे में छह की माैत: कंटेनर की टक्कर से हवा में उछले ऑटो, सड़क पर बिखरी लाशें; दृश्य देख कांप गए लोग
Trending Videos
पिछले लंबे समय से गांव का नाम बदलवाए जाने के लिए प्रयास किये जा रहे थे। ग्राम प्रधान नीरज धनराज भी इस प्रयास में लगे हुए थे। शासन में भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए कई बार पहल की गई थी। कई वर्षों के बाद यह प्रयास रंग लाए हैं। शासन से इसको मंजूरी मिल गई है। अब इस गांव का नाम बदलकर हरिनगर कर दिया जाएगा। इसको लेकर तहसील प्रशासन ने गांव के नाम बदलने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे में एसडीएम डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि ग्राम सभा की मांग पर गांव के नाम को बदलने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। अब उरमुरा किरार गांव हरीनगर के नाम से जाना जाएगा। नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक कार्यवाही को शुरू कर दिया गया है। वासुदेवमई के ग्राम प्रधान नीरज धनराज ने बताया कि पहले गांव के ऋषि कुमार जादौन ने गांव के नाम बदलने का प्रयास 2022 में शुरू किया था। उन्होंने ग्रामीणों के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठा. जयवीर सिंह से मिलकर गांव का नाम बदलने की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें-आगरा हादसे में छह की माैत: कंटेनर की टक्कर से हवा में उछले ऑटो, सड़क पर बिखरी लाशें; दृश्य देख कांप गए लोग
