{"_id":"6865f662e8ba7528ac0965b6","slug":"admission-for-ba-bsc-starts-in-agra-college-know-the-date-of-counselling-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra College: आगरा कॉलेज में बीए-बीएससी में प्रवेश शुरू, जानें काउंसिलिंग की तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra College: आगरा कॉलेज में बीए-बीएससी में प्रवेश शुरू, जानें काउंसिलिंग की तारीख
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा कॉलेज में बीए-बीएससी के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। अब इसके बाद प्रेवश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रमाण पत्र समेत आवेदकों को कॉलेज की ओर से आमंत्रित किया गया है।

आगरा कॉलेज Agra College
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
आगरा कॉलेज में 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन ने बीए और बीएससी (जीव विज्ञान, गणित) के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इनकी काउंसिलिंग 4 जुलाई से शुरू हो रही है। साक्षात्कार गंगाधर शास्त्री सभागार में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होंगे।
प्रवेश समन्वयक प्रो. मृणाल शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग के जीवविज्ञान-गणित में (सामान्य-59.20, ईडब्ल्यूएस 57.40, ओबीसी-45.80, एससी-45) मेरिट है। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सात जुलाई को काउंसिलिंग होगी। बीए प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग की मेरिट 60 है। इसकी काउंसिलिंग 4 जुलाई को है। ईडब्ल्यूएस की 53.80, ओबीसी वर्ग की 45.20 और एससी वर्ग की 44.40 मेरिट है। इन तीनों की काउंसिलिंग 5 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
विज्ञापन
Trending Videos
प्रवेश समन्वयक प्रो. मृणाल शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग के जीवविज्ञान-गणित में (सामान्य-59.20, ईडब्ल्यूएस 57.40, ओबीसी-45.80, एससी-45) मेरिट है। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सात जुलाई को काउंसिलिंग होगी। बीए प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग की मेरिट 60 है। इसकी काउंसिलिंग 4 जुलाई को है। ईडब्ल्यूएस की 53.80, ओबीसी वर्ग की 45.20 और एससी वर्ग की 44.40 मेरिट है। इन तीनों की काउंसिलिंग 5 जुलाई को होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
अभ्यर्थियों को हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की अंकतालिकाएं, जाति प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पंजीकरण फाॅर्म, समर्थ पोर्टल की प्रति, दो पासपोर्ट आकार के नवीनतम रंगीन फोटो, प्रवेश शुल्क 425 रुपये की रसीद समेत अन्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम का कहना है कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में तय समय पर पहुंचें। देरी होने पर प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा। बीकॉम की कट ऑफ मेरिट बीते महीने जारी कर दी थी।
सीटों की ये है स्थिति:
1260: बीए
720: गणित
500: जीव विज्ञान
360: वाणिज्य
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
1260: बीए
720: गणित
500: जीव विज्ञान
360: वाणिज्य
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
आगरा कॉलेज में प्रवेश शुल्क बढ़ाने पर किया प्रदर्शन, हंगामा
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने प्रवेश शुल्क बढ़ाने और हॉस्टल में मेट्रो परियोजना के कर्मचारियों को ठहराने के विरोध में बुधवार को आगरा कॉलेज में हंगामा किया। नारेबाजी की और प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया। एनएसयूआई के आगरा कॉलेज अध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी ने कहा कि प्रवेश शुल्क 125 रुपये बढ़ाकर 425 रुपये कर दिए हैं, पहले यह 300 रुपये था। सप्रू हॉस्टल में मेट्रो परियोजना में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ठहराया गया है। उनसे खाली कराकर छात्रों को कमरे आवंटित किए जाएं। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में कुलदीप दीक्षित, सतीश सिकरवार, सोनू ठाकुर, सौरभ सागर, श्याम सुंदर, आनंद पांडे आदि मौजूद रहे। उधर, प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम का कहना है कि प्रवेश शुल्क विश्वविद्यालय बढ़ाता है, इसमें कॉलेज की कोई भूमिका नहीं है। हॉस्टल में मेट्रो के कर्मचारियों को पूर्व प्राचार्य किराए पर देकर गए हैं, इसकी जांच चल रही है। वैसे, कर्मचारियों को हॉस्टल खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने प्रवेश शुल्क बढ़ाने और हॉस्टल में मेट्रो परियोजना के कर्मचारियों को ठहराने के विरोध में बुधवार को आगरा कॉलेज में हंगामा किया। नारेबाजी की और प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया। एनएसयूआई के आगरा कॉलेज अध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी ने कहा कि प्रवेश शुल्क 125 रुपये बढ़ाकर 425 रुपये कर दिए हैं, पहले यह 300 रुपये था। सप्रू हॉस्टल में मेट्रो परियोजना में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ठहराया गया है। उनसे खाली कराकर छात्रों को कमरे आवंटित किए जाएं। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में कुलदीप दीक्षित, सतीश सिकरवार, सोनू ठाकुर, सौरभ सागर, श्याम सुंदर, आनंद पांडे आदि मौजूद रहे। उधर, प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम का कहना है कि प्रवेश शुल्क विश्वविद्यालय बढ़ाता है, इसमें कॉलेज की कोई भूमिका नहीं है। हॉस्टल में मेट्रो के कर्मचारियों को पूर्व प्राचार्य किराए पर देकर गए हैं, इसकी जांच चल रही है। वैसे, कर्मचारियों को हॉस्टल खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।