{"_id":"697d7e1650ff330df10817b8","slug":"agra-murder-case-history-sheeter-monu-yadav-gangster-alok-to-be-named-as-accused-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज हत्याकांड: साजिश में शामिल हिस्ट्रीशीटर मोनू और आलोक, पुलिस केस में बढ़ाए जाएंगे नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज हत्याकांड: साजिश में शामिल हिस्ट्रीशीटर मोनू और आलोक, पुलिस केस में बढ़ाए जाएंगे नाम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
साजिश में शामिल हिस्ट्रीशीटर मोनू और आलोक के नाम भी राज हत्याकांड के केस में बढ़ाए जाएंगे ।दोनों के साजिश में शामिल होने के साक्ष्य पुलिस को मिल गए हैं।
राज चौहान हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के यमुनापार क्षेत्र में रंगबाजी करने वाले युवकों की गुटबाजी को खत्म करने के लिए पुलिस ने पूरा खाका खींचा है। राज हत्याकांड में नाम आने के बाद हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव और जेल में बंद गैंगस्टर आलोक यादव को भी केस में आरोपी बनाया जाएगा। दोनों के साजिश में शामिल होने के साक्ष्य पुलिस को मिल गए हैं। गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
थाना ट्रांसयमुना के जलेसर रोड स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में 23 जनवरी की रात को राज चौहान की सात गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को चिह्नित किया था। इनमें अरबाज खान उर्फ मंसूरी, विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला, आकाश प्रजापति, मोहित पंडित और आशु तिवारी के नाम सामने आए थे। इसके अलावा कई अन्य आरोपी मुखबिरी करने और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे। पुलिस ने मंसूरी को मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके साथी आशु तिवारी और मोहित पकड़े गए थे।
इसके अलावा विष्णु, आकाश के अलावा एक अन्य शिवांश को पकड़ा गया। राज की मां नीरू ने हत्याकांड में ट्रांसयमुना इलाके के हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव का भी नाम लिया था। कहा था कि हत्या उसने ही कराई है। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि हत्याकांड की साजिश में मोनू यादव और गैंगस्टर आलोक यादव के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। इस पर दोनों को आरोपी बनाने की तैयारी कर ली है। मोनू की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई हैं।
Trending Videos
थाना ट्रांसयमुना के जलेसर रोड स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में 23 जनवरी की रात को राज चौहान की सात गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को चिह्नित किया था। इनमें अरबाज खान उर्फ मंसूरी, विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला, आकाश प्रजापति, मोहित पंडित और आशु तिवारी के नाम सामने आए थे। इसके अलावा कई अन्य आरोपी मुखबिरी करने और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे। पुलिस ने मंसूरी को मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके साथी आशु तिवारी और मोहित पकड़े गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा विष्णु, आकाश के अलावा एक अन्य शिवांश को पकड़ा गया। राज की मां नीरू ने हत्याकांड में ट्रांसयमुना इलाके के हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव का भी नाम लिया था। कहा था कि हत्या उसने ही कराई है। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि हत्याकांड की साजिश में मोनू यादव और गैंगस्टर आलोक यादव के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। इस पर दोनों को आरोपी बनाने की तैयारी कर ली है। मोनू की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई हैं।
