{"_id":"697d86781fa54611a809faa9","slug":"up-police-launch-helpline-to-act-against-goons-after-high-profile-murder-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: गुंडे-बदमाश परेशान करें तो दहशत में न आएं, पुलिस ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर; नोट करके रख लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गुंडे-बदमाश परेशान करें तो दहशत में न आएं, पुलिस ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर; नोट करके रख लें
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के यमुनापार में गुंडे और बदमाशों के आतंक से लोग परेशान थे। इस बात का खुलासा राज चौहान हत्याकांड के बाद हुआ। अब इस क्षेत्र को दहशत से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राज चाैहान हत्याकांड के बाद पुलिस ने यमुनापार के करीब तीन दर्जन बदमाशों की सूची तैयार की है। सभी पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने अब हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया है। यदि गुंडे-बदमाश परेशान करें तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जांच में शिकायत सही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि यमुनापार में राज चाैहान की हत्या के बाद 34 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए थाना ट्रांस यमुना और थाना एत्माद्दौला पुलिस को निर्देशित किया है। जांच में सामने आया है कि जिन बदमाशों को चिह्नित किया गया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं है। डर की वजह से लोग शिकायत नहीं करते। कई बार थाना पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई नहीं करती है।
अपराधी इसका फायदा उठाते हैं। इसी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। यह नंबर पहले भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जारी हुआ था। अब नंबर पर लोग गुंडे-बदमाशों की शिकायत कर सकेंगे। यह भी देखा जाएगा कि पुलिसकर्मी बदमाश की शिकायत पर क्या एक्शन ले रहे हैं। पीड़ित को थाने से भगाया तो नहीं गया। अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके ख्खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हर शिकायत को रजिस्टर में लिखा जाएगा और पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि यमुनापार में राज चाैहान की हत्या के बाद 34 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए थाना ट्रांस यमुना और थाना एत्माद्दौला पुलिस को निर्देशित किया है। जांच में सामने आया है कि जिन बदमाशों को चिह्नित किया गया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं है। डर की वजह से लोग शिकायत नहीं करते। कई बार थाना पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई नहीं करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराधी इसका फायदा उठाते हैं। इसी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। यह नंबर पहले भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जारी हुआ था। अब नंबर पर लोग गुंडे-बदमाशों की शिकायत कर सकेंगे। यह भी देखा जाएगा कि पुलिसकर्मी बदमाश की शिकायत पर क्या एक्शन ले रहे हैं। पीड़ित को थाने से भगाया तो नहीं गया। अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके ख्खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हर शिकायत को रजिस्टर में लिखा जाएगा और पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाएगा।
