{"_id":"6926a0b772b7a4981005e613","slug":"agra-police-nabs-4-robbers-in-late-night-encounter-two-injured-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो घायल...चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो घायल...चार गिरफ्तार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:10 PM IST
सार
मोबाइल और बाइक लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उनके साथ पुलिस ने दो अन्य को भी दबोच लिया है।
विज्ञापन
आगरा पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो के पैर में गोली लगी है, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना एकता क्षेत्र में 19 नवंबर को बाइक और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को घेर लिया। बुधवार रात गढ़ी देवरी पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया। भागने का प्रयास करते समय आरोपियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में सुन्दर और सूरज के पैरों में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल, एक लूटी हुई बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
Trending Videos
थाना एकता क्षेत्र में 19 नवंबर को बाइक और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को घेर लिया। बुधवार रात गढ़ी देवरी पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया। भागने का प्रयास करते समय आरोपियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुठभेड़ में सुन्दर और सूरज के पैरों में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल, एक लूटी हुई बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।