डेंगू और वायरल का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते सोमवार को कुल सात लोगों की जान चली गई। इनमें आगरा में तीन, फिरोजाबाद और मैनपुरी में वायरल से एक-एक और कासगंज में दो लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल से मृतकों की संख्या 223 और कासगंज में 53 हो गई है। आगरा के बरहन क्षेत्र के ग्राम बुर्ज अतिबल में सोनम (28), नगला अडू में नेहा सिंह (25) और नगला ईश्वरी में लटूरी सिंह (65) की बुखार ने जान ले ली। वहीं, कासगंज में भरगैन के मोहल्ला बीच थोक नगदर निवासी फहीमा बेगम (44) पत्नी मकसूद आलम और पटियाली के मोहल्ला कटरा मदारी खां निवासी शारिक अली पुत्र गालिब अली की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। फिरोजाबाद में नारखी के गांव गौंछ निवासी नेहा (24) पत्नी देवेंद्र की रविवार देर रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला को तीन दिन से बुखार आ रहा था। मैनपुरी में कुरावली के नगला घनी निवासी सोनपाल सिंह की पत्नी मुन्नी देवी (60) की सोमवार को मौत हो गई।
ब्रज में बुखार का कहर: डेंगू-वायरल से सात की मौत, बरहन में दो महिलाओं समेत तीन ने तोड़ा दम
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 28 Sep 2021 12:25 AM IST
सार
बरहन गांव में एक मरीज को परिजनों ने गांव के झोलाछाप को दिखाया था और उसने इलाज के दौरान ड्रिप चढ़ाई थी। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे हालत और बिगड़ गई। लटूरी सिंह को परिजन आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई।
विज्ञापन
