सब्सक्राइब करें

ब्रज में बुखार का कहर: डेंगू-वायरल से सात की मौत, बरहन में दो महिलाओं समेत तीन ने तोड़ा दम

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 28 Sep 2021 12:25 AM IST
सार

बरहन गांव में एक मरीज को परिजनों ने गांव के झोलाछाप को दिखाया था और उसने इलाज के दौरान ड्रिप चढ़ाई थी। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे हालत और बिगड़ गई। लटूरी सिंह को परिजन आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई।

विज्ञापन
Agra Viral Fever Dengue News: More Patients Dies Of Fever In Agra Firozabad Mainpuri
आगरा: एसएन के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज - फोटो : अमर उजाला

डेंगू और वायरल का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते सोमवार को कुल सात लोगों की जान चली गई। इनमें आगरा में तीन, फिरोजाबाद और मैनपुरी में वायरल से एक-एक और कासगंज में दो लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल से मृतकों की संख्या 223 और कासगंज में 53 हो गई है। आगरा के बरहन क्षेत्र के ग्राम बुर्ज अतिबल में सोनम (28), नगला अडू में नेहा सिंह (25) और नगला ईश्वरी में लटूरी सिंह (65) की बुखार ने जान ले ली। वहीं, कासगंज में भरगैन के मोहल्ला बीच थोक नगदर निवासी फहीमा बेगम (44) पत्नी मकसूद आलम और पटियाली के मोहल्ला कटरा मदारी खां निवासी शारिक अली पुत्र गालिब अली की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  फिरोजाबाद में नारखी के गांव गौंछ निवासी नेहा (24) पत्नी देवेंद्र की रविवार देर रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला को तीन दिन से बुखार आ रहा था। मैनपुरी में कुरावली के नगला घनी निवासी सोनपाल सिंह की पत्नी मुन्नी देवी (60) की सोमवार को मौत हो गई।




वाह ताज: पार्श्व में कलकल बहती कालिंदी और सूरज की किरणों से चमकता ताजमहल, देखिए तस्वीरें

Trending Videos
Agra Viral Fever Dengue News: More Patients Dies Of Fever In Agra Firozabad Mainpuri
आगरा: एसएन का डेंगू वार्ड - फोटो : अमर उजाला
बरहन क्षेत्र में बुखार से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं हैं। बरहन क्षेत्र के गांवों में अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक डेंगू का मरीज भी था। बीते 13 दिन में बुखार से 26 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिनाहट में आठ, बाह में पांच, फतेहपुर सीकरी में चार और टेढ़ी बगिया में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Agra Viral Fever Dengue News: More Patients Dies Of Fever In Agra Firozabad Mainpuri
आगरा: एसएन में मरीजों को देखते चिकित्सक - फोटो : अमर उजाला

सोमवार को बरहन के बुर्ज अतिबल में सोनम (28), नगला अडू में नेहा सिंह (25) और नगला ईश्वरी में लटूरी सिंह (65) की बुखार ने जान ले ली। बुर्ज अतिबल निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पत्नी सोनम को 15 दिन से बुखार आ रहा था। शहर में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को सोनम ने दम तोड़ दिया। नगला अडू निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी नेहा को दो दिन पहले बुखार आया था। आगरा के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने डेंगू बताया था। हालत बिगड़ने पर रविवार को जयपुर रेफर कर दिया था, यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

Agra Viral Fever Dengue News: More Patients Dies Of Fever In Agra Firozabad Mainpuri
आगरा: एसएन की ओपीडी में भीड़ - फोटो : अमर उजाला
झोलाछाप के इलाज से हालत बिगड़ी, अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम
नगला ईश्वरी में बुजुर्ग लटूरी सिंह को परिजन एक झोलाछाप के यहां इलाज करा रहे थे। परिजनों ने बताया कि लटूरी सिंह की सोमवार को तेज बुखार आने पर गांव में बिना चिकित्सकीय डिग्री के दुकान चलाने वाले से दवा ले ली। उसने ड्रिप भी चढ़ाई थी लेकिन आराम नहीं मिला और थोड़ी देर बाद मरीज को बेचैनी होने लगी। इस पर उसने आगरा लेकर जाने को कहा। आगरा के रास्ते में लटूरी सिंह ने दम तोड़ दिया। 

 
विज्ञापन
Agra Viral Fever Dengue News: More Patients Dies Of Fever In Agra Firozabad Mainpuri
आगरा: एसएन की ओपीडी में मरीज - फोटो : अमर उजाला
गांवों में शिविर लगाकर जांच करवा रहे
टीम भेजकर गांवों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करवा रहा हूं, पहले भी टीमें गई हैं। परिजनों से पूछताछ कर झोलाछाप को चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी।  -डॉ. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ 

पिघलने लगी रिश्तों पर जमी बर्फ: विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन पर मैनपुरी में शिवपाल यादव ने दिया बयान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed