आगरा के फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन स्टेशनों के एलिवेटेड ट्रैक के लिए सोमवार तक 616 पाइल खोदे जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दावा किया है कि पाइल खोदाई का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ताज पूर्वी गेट स्टेशन के साथ अब बसई मेट्रो स्टेशन पर भी काम शुरू हो गया है। दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर प्रस्तावित है। जिसमें फिलहाल तीन एलिवेटेड स्टेशन पर काम शुरू हो सका है। करीब 273 करोड़ की लागत से बन रहे तीनों एलिवेटेड स्टेशन के लिए पाइल खोदाई कार्य अंतिम चरण में है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरिवंद राय के मुताबिक 90 प्रतिशत पाइलिंग हो चुकी है। 102 पिलर खड़े हो गए हैं। 120 पाइल की कैपिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा, कानपुर और लखनऊ की तरह आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करना प्राथमिकता है। उधर, दस महीने में हुए कार्यों पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने टीम को बधाई दी है।
{"_id":"6151ec997ccfe651b662c5da","slug":"agra-metro-project-of-ten-months-construction-of-pillar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा मेट्रो के काम ने पकड़ी रफ्तार: ताज पूर्वी के साथ अब बसई स्टेशन पर कार्य शुरू, दस महीने में 102 पिलर का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा मेट्रो के काम ने पकड़ी रफ्तार: ताज पूर्वी के साथ अब बसई स्टेशन पर कार्य शुरू, दस महीने में 102 पिलर का निर्माण
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 28 Sep 2021 12:15 AM IST
विज्ञापन
आगरा: बसई के पास मेट्रो के तैयार पिलर
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आगरा मेट्रो रेल
- फोटो : अमर उजाला
दो स्टेशन पर चल रहा निर्माण
ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। जिसमें ताजपूर्वी स्टेशन पर 33 डबल टी-गर्डर रखे जा चुके हैं। बसई स्टेशन के लिए भी पाइल खड़े किए जा रहे हैं। ताजनगरी में 29 किमी लंबाई में मेट्रो चलेगी। जिसके लिए सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। दोनों कॉरिडोर में 27 मेट्रो स्टेशन बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा मेट्रो का होता कार्य
- फोटो : अमर उजाला
ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक सात भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए 7.93 किमी लंबी सुरंग खोदाई तीन टनल मशीनों से होगी। चार साल में काम पूरा होगा। सातों मेट्रो स्टेशन के लिए 2200 करोड़ रुपये के टेंडर 13 अक्तूबर को खुलेंगे। सबसे पहले प्राथमिकता कॉरिडोर में शामिल ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद स्टेशन के लिए सुरंग बनेगी।
आगरा मेट्रो का कार्य
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) पहले चरण में छह मेट्रो स्टेशन तैयार करेगा। जिनमें तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड 273 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन हैं। बाकी तीन भूमिगत स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद सहित चार और स्टेशनों की टेंडर प्रक्रिया एक साथ चल रही है।
विज्ञापन
आगरा मेट्रो का कार्य
- फोटो : अमर उजाला
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरिवंद राय ने बताया कि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में टेंडर की तकनीकी बिड खुलेगी। जिसके बाद ताजमहल से काम शुरू होगा। ताजमहल मेट्रो स्टेशन शाहजहां गार्डन में भूमिगत बनेगा। हींग की मंडी होते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज से सेंट जोंस होते हुए आरबीएस कॉलेज तक सुरंग बनेगी। जिसके लिए तीन टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल होगा। टनल मशीनों को अलग-अलग हिस्सों में लाकर आगरा में जोड़ा जाएगा। टीबीएम को चलाने के लिए संचालक विदेश से आएंगे। जिन टीबीएम का इस्तेमाल होगा वह ऑस्ट्रेलियन तकनीक पर काम करती हैं।
आगरा: विहिप के पूर्व अध्यक्ष के नाम से जानी जाएगी घटिया आजम खां सड़क, नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास
आगरा: विहिप के पूर्व अध्यक्ष के नाम से जानी जाएगी घटिया आजम खां सड़क, नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास
