रफ्तार के बादशाह के नाम से मशहूर ताजनगरी के कार्टिंग और कार रेसर शहान अली मोहसिन ने चेन्नई में कमाल किया है। वहां रविवार को मद्रास मोटोर्स्पोर्ट्स रेस ट्रैक पर एमआरएफ फॉर्मूला 1600 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का पहला राउंड संपन्न हुआ। जिसमें आगरा के शहान अली मोहसिन ने तीन में से दो रेस जीत कर धमाकेदार शुरुआत की है।
{"_id":"615199558ebc3e09db146c92","slug":"agra-car-racer-shahan-ali-wins-first-round-of-mrf-formula-1600-national-championship-in-chennai","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रफ्तार का बादशाह: आगरा के शहान अली की कार रेसिंग चैंपियनशिप में धमाकेदार शुरुआत, दो रेस जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रफ्तार का बादशाह: आगरा के शहान अली की कार रेसिंग चैंपियनशिप में धमाकेदार शुरुआत, दो रेस जीतीं
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 27 Sep 2021 03:50 PM IST
विज्ञापन
शहान अली ने पहले राउंड में बनाई बढ़त
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
शहान अली ने पहले राउंड में दो रेस जीतीं
- फोटो : अमर उजाला
13 जुलाई 2004 को जन्मे शहान अली मोहसिन हीराबाग, दयालबाग में रहते हैं। उनके पिता शाहरू मोहसिन जूता व्यापारी हैं और मां सबिका मोहसिन घरेलू महिला हैं। शहान ने वर्ष 2013 में हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्टिंग रेस चैंपिनयशिप में प्रतिभाग करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2015 में राष्ट्रीय कार्टिंग रेस चैंपियनशिप जीतने के बाद शहान की जीत का सफर लगातार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार रेसिंग चैंपियनशिप
- फोटो : अमर उजाला
शहान की उपलब्धियां
- मलेशिया में हुई एशिया मेक्स कार्टिंग चैंपियनशिप में एशियन चैंपियनशिप के विजेता बने।
- ऑस्ट्रिया में हुए रोटेक्स ग्रांड फेस्टिवल में पोडियम फिनिश हासिल की।
- ऑस्ट्रिया में हुए रोटेक्स सेंट्रल यूरोपियन चैंपियनशिप में पोडियम फिनिश हासिल की।
- इटली में रोटेक्स ग्रांड फाइनल में टॉप टेन में क्वालिफाई करने वाले पहले हिंदुस्तानी ड्राइवर बने।
- मलेशिया में हुई एशिया मेक्स कार्टिंग चैंपियनशिप में एशियन चैंपियनशिप के विजेता बने।
- ऑस्ट्रिया में हुए रोटेक्स ग्रांड फेस्टिवल में पोडियम फिनिश हासिल की।
- ऑस्ट्रिया में हुए रोटेक्स सेंट्रल यूरोपियन चैंपियनशिप में पोडियम फिनिश हासिल की।
- इटली में रोटेक्स ग्रांड फाइनल में टॉप टेन में क्वालिफाई करने वाले पहले हिंदुस्तानी ड्राइवर बने।
कार रेसर शहान अली मोहसिन
- फोटो : अमर उजाला
चार बार जीत चुके हैं राष्ट्रीय खिताब
ताजनगरी के शहान अली मोहसिन अपने करियर में चार राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने सन 2015, सन 2016, सन 2018 और सन 2019 में नेशनल कार्टिंग चैंपयनशिप पर कब्जा जमाया। सन 2018 में शहान ने एक्स-30 इंडिया चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। सन 2016 में एशियन कार्टिंग चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं।
ताजनगरी के शहान अली मोहसिन अपने करियर में चार राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने सन 2015, सन 2016, सन 2018 और सन 2019 में नेशनल कार्टिंग चैंपयनशिप पर कब्जा जमाया। सन 2018 में शहान ने एक्स-30 इंडिया चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। सन 2016 में एशियन कार्टिंग चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं।
विज्ञापन
कार रेसर शहान अली मोहसिन
- फोटो : अमर उजाला
सबसे कम उम्र के नेशनल रेसर रह चुके हैं शहान
बंगलूरू में मीको कार्टोपिया ट्रेक पर हुई नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद शहान अली मोहसिन 15 साल की उम्र में सीनियर वर्ग में खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय रेसर बन चुके हैं। नेशलन कार्टिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद इटली में हुई ग्रांड फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें 60 देशों के 350 से अधिक ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया था।
बंगलूरू में मीको कार्टोपिया ट्रेक पर हुई नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद शहान अली मोहसिन 15 साल की उम्र में सीनियर वर्ग में खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय रेसर बन चुके हैं। नेशलन कार्टिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद इटली में हुई ग्रांड फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें 60 देशों के 350 से अधिक ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया था।
