{"_id":"68ac0e34d295e36e010ea3aa","slug":"amazing-wedding-in-agra-first-groom-was-beaten-up-then-marriage-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा में हुई ऐसी शादी...जिसमें पहले हुई दूल्हे की पिटाई, फिर पड़े सात फेरे; दुल्हन के घरवाले भी रहे मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा में हुई ऐसी शादी...जिसमें पहले हुई दूल्हे की पिटाई, फिर पड़े सात फेरे; दुल्हन के घरवाले भी रहे मौजूद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 12:48 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें पहले तो दूल्हे की जमकर पिटाई हुई। इसके बाद सात फेरे पड़े। ये घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।
विज्ञापन
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की करा दी शादी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में ये शादी हुई। दरअसल इस शादी की पहले से कोई तैयारी नहीं थी। हुआ कुछ ये कि इस गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। ग्रामीणों ने उसे रात को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई। सूचना पर लड़की के घरवाले भी आ गए। दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी गई।
Trending Videos
ग्रामीणों के मुताबिक रायपुर, मध्यप्रदेश निवासी सोनू का निबोहरा क्षेत्र के खलकी मढ़ैया गांव की रहने वाली रिश्ते की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात सोनू वुवती से मिलने पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। गांववालों ने सोनू की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सोनू के माता-पिता को बुलाया गया, जो रविवार सुबह गांव पहुंचे। दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवती की मौसेरी बहन की शादी सोनू के बड़े भाई से हुई है। गांव में यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।