{"_id":"690ac81b9ff4cec81b0aec3d","slug":"agra-suicide-case-mobile-and-note-sent-to-forensic-lab-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मेरी मौत के बाद तुम्हारी शादी होगी…' PCS परीक्षार्थी ने सुसाइड नोट में लिखा दर्द, पढ़कर दहल उठेगा दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मेरी मौत के बाद तुम्हारी शादी होगी…' PCS परीक्षार्थी ने सुसाइड नोट में लिखा दर्द, पढ़कर दहल उठेगा दिल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:14 AM IST
सार
सदर के महादेव नगर में PCS परीक्षार्थी की आत्महत्या के मामले में युवती सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
युवक का फाइल फोटो और सुसाइड नोट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सदर के महादेव नगर में युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल और सुसाइड नोट को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। व्हाट्सएप चैट को देखा जाएगा। पुलिस पीड़ित परिवार से आरोपी युवती और उसके परिजन को रुपये देने के साक्ष्य भी लेगी।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि महादेव नगर निवासी मनोज सिंह जल निगम में ठेकेदारी करते हैं। उनके बेटे सागर सिंह ने बीसीए किया था। इसके बाद पीसीएस अफसर बनने के लिए यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगा था। पिता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की एक युवती ने बेटे पर छेड़छाड़, धमकी सहित अन्य धारा में केस दर्ज कराया था। इसमें फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में एफआर स्वीकृत कराने के लिए भी 3 लाख रुपये की मांग कर रही थी। इससे सागर तनाव में था।
वह रविवार को शादी से लाैटा। इसके बाद फंदा लगा लिया था। मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में युवती, उसके परिजन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। एसीपी ने बताया कि युवक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया था। इसके अलावा मृतक का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया। इन दोनों की जांच फोरेंसिक लैब में कराई जाएगी। काॅल डिटेल भी खंगाली जा रही है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग मैच कराई जाएगी। साक्ष्य संकलन के बाद ही कार्रवाई होगी।
मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी
पुलिस के मुताबिक, बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि (युवती का नाम) मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहोगी भी पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं कर रहा। अभी काॅल कर लो। कुछ यूं तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक....मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया...।
Trending Videos
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि महादेव नगर निवासी मनोज सिंह जल निगम में ठेकेदारी करते हैं। उनके बेटे सागर सिंह ने बीसीए किया था। इसके बाद पीसीएस अफसर बनने के लिए यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगा था। पिता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की एक युवती ने बेटे पर छेड़छाड़, धमकी सहित अन्य धारा में केस दर्ज कराया था। इसमें फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में एफआर स्वीकृत कराने के लिए भी 3 लाख रुपये की मांग कर रही थी। इससे सागर तनाव में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह रविवार को शादी से लाैटा। इसके बाद फंदा लगा लिया था। मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में युवती, उसके परिजन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। एसीपी ने बताया कि युवक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया था। इसके अलावा मृतक का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया। इन दोनों की जांच फोरेंसिक लैब में कराई जाएगी। काॅल डिटेल भी खंगाली जा रही है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग मैच कराई जाएगी। साक्ष्य संकलन के बाद ही कार्रवाई होगी।
मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी
पुलिस के मुताबिक, बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि (युवती का नाम) मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहोगी भी पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं कर रहा। अभी काॅल कर लो। कुछ यूं तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक....मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया...।