{"_id":"690ad8abfef4cceb420b21b5","slug":"auto-gang-busted-in-agra-thieves-used-autorickshaw-to-target-locked-houses-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दिन में चलाते हैं ऑटो...रात में चोरी, पुलिस ने दबोचा ऐसा गैंग, कारनामे सुन रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दिन में चलाते हैं ऑटो...रात में चोरी, पुलिस ने दबोचा ऐसा गैंग, कारनामे सुन रह जाएंगे हैरान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
आगरा पुलिस ने बंद घर में चोरी करने वाला ऑटो गैंग गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, कागजात, ऑटो और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
ऑटो
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के महर्षिपुरम में बंद मकान से चोरी करने वाले ऑटो गैंग को पुलिस ने पनवारी मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, कागजात, ऑटो और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं।
ककरैठा महर्षिपुरम निवासी धर्मेंद्र ने 2 नवंबर को थाने में चोरी का मुकदमा लिखाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दिवाली मनाने के लिए 19 अक्तूबर को परिवार के साथ गांव धमासियां औरैया गए थे। वहां से 26 अक्तूबर को वापस लौटे। उन्हें घर के ताले टूटे मिले। कमरे से कागज के साथ 1.60 लाख रुपये गायब थे।
एसीपी अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से तीन युवक ऑटो से आते-जाते दिखे। जांच में पुलिस ने कमला नगर निवासी अरुण वर्मा, गिरधारी वर्मा और सूरज को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी रोहित अभी फरार है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चार लोग ऑटो से चोरी के लिए आए थे। गिरधारी वर्मा को ऑटो में ही रखवाली के लिए छोड़ दिया था। अरुण, सूरज और रोहित मकान में ताल तोड़कर घुस गए। घर से 1.20 लाख की नकदी और आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक ले गए। पुलिस रोहित की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
ककरैठा महर्षिपुरम निवासी धर्मेंद्र ने 2 नवंबर को थाने में चोरी का मुकदमा लिखाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दिवाली मनाने के लिए 19 अक्तूबर को परिवार के साथ गांव धमासियां औरैया गए थे। वहां से 26 अक्तूबर को वापस लौटे। उन्हें घर के ताले टूटे मिले। कमरे से कागज के साथ 1.60 लाख रुपये गायब थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से तीन युवक ऑटो से आते-जाते दिखे। जांच में पुलिस ने कमला नगर निवासी अरुण वर्मा, गिरधारी वर्मा और सूरज को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी रोहित अभी फरार है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चार लोग ऑटो से चोरी के लिए आए थे। गिरधारी वर्मा को ऑटो में ही रखवाली के लिए छोड़ दिया था। अरुण, सूरज और रोहित मकान में ताल तोड़कर घुस गए। घर से 1.20 लाख की नकदी और आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक ले गए। पुलिस रोहित की तलाश में जुटी है।