{"_id":"67d50839a6b7af6f4d0ef8ce","slug":"ats-arrested-ordnance-factory-charge-man-ravindra-kumar-from-agra-on-charges-of-working-for-isi-2025-03-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा से पकड़ा ISI एजेंट...पत्नी को न हो शक, मोबाइल में इस नाम से सेव किया नेहा का नंबर; ऐसे जाल में फंसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा से पकड़ा ISI एजेंट...पत्नी को न हो शक, मोबाइल में इस नाम से सेव किया नेहा का नंबर; ऐसे जाल में फंसा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 15 Mar 2025 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए रविंद्र कुमार के मोबाइल से कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वह आईएसआई हैंडलर लड़की से आराम से बात कर सके, इसके लिए भी उसने तरीका अपना रखा था।

रविंद्र कुमार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटीएस आगरा यूनिट ने आगरा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल से कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आईएसआई हैंडलर नेहा नाम की जिस लड़की से रविंद्र बात करता था, उसका नंबर मोबाइल में रविंद्र ने अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे घर में पत्नी या अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो।
विज्ञापन

Trending Videos
फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में चार्ज मैन रविंद्र कुमार को फेसबुक पर एक युवती की मदद से आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया। नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद दोस्ती की गई। दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातें शुरू हुईं। पहले फेसबुक मैसेंजर पर बातें होती थीं। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा से पकड़ा आईएसआई एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में है तैनात; सेना से जुड़े प्रोजेक्ट की जासूसी
ये भी पढ़ें-UP: आगरा से पकड़ा आईएसआई एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में है तैनात; सेना से जुड़े प्रोजेक्ट की जासूसी
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएसआई हैंडलर लड़की का नंबर रविंद्र ने अपने मोबाइल में ऑर्डिनेंस फैक्टरी के साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे वह आराम से लड़की से बात कर सके और पत्नी व अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो।
ये भी पढ़ें-Holi 2025: जो जीवैगो सो खेलेगौ, ढप धर दै यार गई अगली बरस की...40 दिवसीय बरसाना होली महोत्सव का समापन
ये भी पढ़ें-Holi 2025: जो जीवैगो सो खेलेगौ, ढप धर दै यार गई अगली बरस की...40 दिवसीय बरसाना होली महोत्सव का समापन
जाल में फंस जाने के बाद आईएसआई हैंडलर ने रविंद्र से गोपनीय जानकारी लेना शुरू किया। वर्तमान में सेना से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर फैक्ट्री में काम चल रहा है। कई बड़े उपकरण भी तैयार किए जा रहे हैं। रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर कई सारी जानकारी ले ली गईं, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। उसमें से कई सारे गोपनीय दस्तावेज जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था। मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।