{"_id":"6952c2f2a1405bc64200c7f2","slug":"audio-recording-of-female-sub-inspector-in-agra-has-gone-viral-she-accuses-an-inspector-of-taking-bribes-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'रुपये लेकर...', महिला दरोगा बोलीं- इंस्पेक्टर ने छेड़छाड़ के चार आरोपियों के नाम हटाकर लगवा दी चार्जशीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'रुपये लेकर...', महिला दरोगा बोलीं- इंस्पेक्टर ने छेड़छाड़ के चार आरोपियों के नाम हटाकर लगवा दी चार्जशीट
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में महिला दरोगा के एक वायरल ऑडियो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। महिला दरोगा इंस्पेक्टर पर रुपये लेकर छेड़छाड़ के आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहीं हैं।
पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर थाने की पुलिस एक बार फिर कठघरे में है। बुजुर्ग की पिटाई का मामला शांत भी नहीं पड़ा था। अब छेड़छाड़ पीड़िता के केस में 4 आरोपियों के नाम निकालने का आरोप लगा है। इस बार पीड़िता और विवेचक रही महिला दरोगा का ऑडियो भी वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में महिला दरोगा अपने इंस्पेक्टर, मुंशी पर रुपये लेकर नाम निकालने की बात कर रही है। इसका पता पीड़िता को फीडबैक लेने पर हुआ। उसकी शिकायत पर महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। अब ऑडियो सामने आने पर अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।
थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार क्षेत्र की महिला फिरोजाबाद के एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने 25 अक्तूबर को थाना एत्मादपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि 17 अक्तूबर को मायके से लौट रही थी। एत्मादपुर निवासी सगे भाई आशुतोष, हिमांशु ने साथी अनूप और रितेश के साथ कार में उसे जबरन बैठा लिया। दुष्कर्म की कोशिश की, कपड़े फाड़ दिए। अश्लील हरकत की।
Trending Videos
थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार क्षेत्र की महिला फिरोजाबाद के एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने 25 अक्तूबर को थाना एत्मादपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि 17 अक्तूबर को मायके से लौट रही थी। एत्मादपुर निवासी सगे भाई आशुतोष, हिमांशु ने साथी अनूप और रितेश के साथ कार में उसे जबरन बैठा लिया। दुष्कर्म की कोशिश की, कपड़े फाड़ दिए। अश्लील हरकत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी पुलिस की गाड़ी आने पर आरोपी भाग गए। 30 सितंबर को भी आरोपियों ने रास्ते में अश्लील हरकत की थी। दूसरी घटना के आठ दिन बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। मामले में आशुतोष, हिमांशु, अनूप, रितेश, दो अन्य अक्षय और सुमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना की विवेचना एसआई नीतू कर रही थीं। केस में 16 दिसंबर आरोप पत्र लगाया गया था।
एडीसीपी ऑफिस से पीड़िता से फीडबैक लिया गया। तब उसे पता चला कि चार आरोपियों के नाम निकल गए हैं। 17 दिसंबर को वह विवेचक से मिलने पहुंची। दरोगा से बातचीत के दौरान ऑडियो रिकाॅर्ड कर लिया। यह अब वायरल हो रहा है। पीड़िता ने ऑडियो के साथ पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की। मामले में दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले में दोबारा जांच कराई जा रही है।
एडीसीपी ऑफिस से पीड़िता से फीडबैक लिया गया। तब उसे पता चला कि चार आरोपियों के नाम निकल गए हैं। 17 दिसंबर को वह विवेचक से मिलने पहुंची। दरोगा से बातचीत के दौरान ऑडियो रिकाॅर्ड कर लिया। यह अब वायरल हो रहा है। पीड़िता ने ऑडियो के साथ पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की। मामले में दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले में दोबारा जांच कराई जा रही है।
सोमवार को ऑडियो वायरल हुआ। दरोगा नीतू ने बताया कि 16 दिसंबर को रात 9:30 बजे तक वो थाने में रहीं। इसके बाद बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें थाने से घर भेज दिया। रात में किसी समय बिना बताए आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया।
इंस्पेक्टर से मुंशी तक पर आरोप
वायरल ऑडियो में महिला दरोगा कई गंभीर आरोप एसीपी, थाना प्रभारी यानी इंस्पेक्टर, मुंशी पर लगा रही है। उन्होंने आसपास के कई और थानों में तैनाती के दाैरान निरीक्षकों पर वसूली के बारे में कहा है। अगले दिन आरोप पत्र दाखिल होने की जानकारी पर पीड़िता दरोगा से मिली। उसने चार लोगों के नाम निकालने पर विरोध जताया। अगले दिन महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
ऑडियो रिकार्डिंग और पीड़िता की शिकायत पर दरोगा को लाइन हाजिर किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। -अतुल शर्मा, डीसीपी पश्चिमी जोन
इंस्पेक्टर से मुंशी तक पर आरोप
वायरल ऑडियो में महिला दरोगा कई गंभीर आरोप एसीपी, थाना प्रभारी यानी इंस्पेक्टर, मुंशी पर लगा रही है। उन्होंने आसपास के कई और थानों में तैनाती के दाैरान निरीक्षकों पर वसूली के बारे में कहा है। अगले दिन आरोप पत्र दाखिल होने की जानकारी पर पीड़िता दरोगा से मिली। उसने चार लोगों के नाम निकालने पर विरोध जताया। अगले दिन महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
ऑडियो रिकार्डिंग और पीड़िता की शिकायत पर दरोगा को लाइन हाजिर किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। -अतुल शर्मा, डीसीपी पश्चिमी जोन
