{"_id":"6952edd2788e98671a0f4d96","slug":"heavy-vehicles-not-allowed-to-enter-the-roads-for-two-days-due-to-congestion-agra-news-c-25-1-agr1034-952762-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: नव वर्ष पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...दो दिन भारी वाहनों को प्रवेश नहीं, जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: नव वर्ष पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...दो दिन भारी वाहनों को प्रवेश नहीं, जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में नव वर्ष पर लोगों को जाम से बचाने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन के साथ ही जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई है।
डायवर्जन रूट मैप
विज्ञापन
विस्तार
नये साल की पूर्व संध्या और नये साल पर होटल और रेस्तरां में आयोजन होंगे। देर रात तक सड़कों पर लोग रहेंगे। लोगों को जाम की समस्या से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। दो दिन शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार के मुताबिक, रात 11 बजे खुलने वाली नो-एंट्री इस बार नहीं खोली जाएगी। पूर्व में निर्गत सभी नो-एंट्री पास निरस्त माने जाएंगे। इसके अलावा शहर के अलग-अलग पाॅइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बदला गया यातायात
- दिल्ली, मथुरा से फिरोजाबाद व कानपुर और कानपुर, फिरोजाबाद से दिल्ली व मथुरा वाहन एनएच-19 से यथावत चलते रहेंगे।
- फिरोजाबाद से ग्वालियर व जयपुर जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
- अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन टेढ़ी बगिया तिराहा से 100 फुटा रोड, शाहदरा चुंगी होकर जाएंगे।
- ग्वालियर से आने वाले वाहन रोहता चौराहा, इनर रिंग रोड, कुबेरपुर, यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
- जयपुर से अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास, एनएच-19 से जाएंगे।
- फतेहाबाद रोड व शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड का प्रयोग करेंगे।
- शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा रोड से इनर रिंग रोड होते हुए तोरा चौकी से जाएंगे।
- पथौली नहर चौराहा से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- अमरपुरा, बोदला, अवधपुरी सहित प्रमुख चौराहों से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- रोहता नहर चौराहा, मलपुरा, पथौली, एनएच-19 पर रामबाग, वाटरवर्क्स, सुल्तानगंज पुलिया, भगवान टॉकीज, खंदारी चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्माद्दौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी और महानगर आगरा में अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- एमजी रोड, माल रोड व फतेहाबाद रोड पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रित किया जाएगा। ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी।
- किसी भी समस्या पर ट्रैफिक हेल्पलाइन 9454457886 पर संपर्क कर सकते हैं।
- वाहन चालक एंबुलेंस को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पालन करें।
Trending Videos
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार के मुताबिक, रात 11 बजे खुलने वाली नो-एंट्री इस बार नहीं खोली जाएगी। पूर्व में निर्गत सभी नो-एंट्री पास निरस्त माने जाएंगे। इसके अलावा शहर के अलग-अलग पाॅइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदला गया यातायात
- दिल्ली, मथुरा से फिरोजाबाद व कानपुर और कानपुर, फिरोजाबाद से दिल्ली व मथुरा वाहन एनएच-19 से यथावत चलते रहेंगे।
- फिरोजाबाद से ग्वालियर व जयपुर जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
- अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन टेढ़ी बगिया तिराहा से 100 फुटा रोड, शाहदरा चुंगी होकर जाएंगे।
- ग्वालियर से आने वाले वाहन रोहता चौराहा, इनर रिंग रोड, कुबेरपुर, यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
- जयपुर से अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास, एनएच-19 से जाएंगे।
- फतेहाबाद रोड व शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड का प्रयोग करेंगे।
- शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा रोड से इनर रिंग रोड होते हुए तोरा चौकी से जाएंगे।
- पथौली नहर चौराहा से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- अमरपुरा, बोदला, अवधपुरी सहित प्रमुख चौराहों से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- रोहता नहर चौराहा, मलपुरा, पथौली, एनएच-19 पर रामबाग, वाटरवर्क्स, सुल्तानगंज पुलिया, भगवान टॉकीज, खंदारी चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्माद्दौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी और महानगर आगरा में अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- एमजी रोड, माल रोड व फतेहाबाद रोड पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रित किया जाएगा। ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी।
- किसी भी समस्या पर ट्रैफिक हेल्पलाइन 9454457886 पर संपर्क कर सकते हैं।
- वाहन चालक एंबुलेंस को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पालन करें।
