{"_id":"683fcad88e0ff7f83f0c1654","slug":"cheating-in-name-of-army-recruitment-army-intelligence-reached-mainpuri-interrogation-lasted-for-seven-hours-2025-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सेना भर्ती के नाम पर ठगी: आर्मी इंटेलिजेंस पहुंची मैनपुरी, सात घंटे तक चली पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेना भर्ती के नाम पर ठगी: आर्मी इंटेलिजेंस पहुंची मैनपुरी, सात घंटे तक चली पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 04 Jun 2025 09:56 AM IST
सार
किशनी चौराहे पर संचालित पुलिस-सेना भर्ती ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए आर्मी इंटेलिजेंस भी आई। इस दौरान एक महिला और एक व्यक्ति से सात घंटे तक गहनता से पूछताछ की गई।
विज्ञापन
पुलिस-सेना भर्ती के लिए खोला गया प्रशिक्षण केन्द्र
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को अवैध प्रशिक्षण केंद्र की जांच और इसके संचालक से पूछताछ के लिए आर्मी इंटेलिजेंस की एक टीम भी किशनी थाने पहुंची। टीम ने यहां एक महिला और एक व्यक्ति से सात घंटे तक गहनता से पूछताछ की।
आर्मी इंटेलिजेंस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना था कि यह प्रशिक्षण केंद्र मैनपुरी के अलावा और किन-किन राज्यों में या स्थानों पर जुड़ा हुआ है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह केंद्र पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
Trending Videos
आर्मी इंटेलिजेंस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना था कि यह प्रशिक्षण केंद्र मैनपुरी के अलावा और किन-किन राज्यों में या स्थानों पर जुड़ा हुआ है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह केंद्र पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने केंद्र के अलग-अलग कमरों और मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि क्या इस सेंटर का संचालन वैध है या अवैध। टीम ने यह भी पता लगाने का प्रयास किया कि क्या कोई भूतपूर्व सैन्यकर्मी (एक्स-आर्मी पर्सन) इस मामले में शामिल है और यदि है तो उसकी पूरी जानकारी क्या है। जांच टीम ने यह भी पता लगाया कि इस केंद्र पर कितने स्थानीय लड़के प्रशिक्षण ले रहे थे और कितने दूसरे राज्यों के युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
सेंटर कितने समय से चल रहा था और इसके संचालन में कौन-कौन लोग शामिल है। इन तमाम बिंदुओं पर आर्मी इंटेलिजेंस ने विस्तार से जानकारी हासिल की और अपनी रिपोर्ट तैयार की। कुछ गोपनीय तथ्यों पर भी पूछताछ की गई, जिनका खुलासा नहीं किया गया है। इंटेलिजेंस टीम में शामिल अधिकारियों ने अपनी जांच के संबंध में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में सारी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस द्वारा दी जाएगी। पूछताछ के बाद आर्मी इंटेलिजेंस की टीम शाम को वापस रवाना हो गई।
अरविंद पांडेय की है रसूखदारों से करीबी
अरविंद पांडेय की बड़े रसूखदारों से करीबी संबंध हैं। अकसर उनके साथ फोटो खींचना और उनको सोशल मीडिया पर अपलोड भी वह करता रहता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अरविंद मूलरूप से कुर्रा के गांव राजपुर का रहने वाला है। उसके माता-पिता शहर के मोहल्ला गाड़ीवान में रहते हैं।
अरविंद पांडेय की बड़े रसूखदारों से करीबी संबंध हैं। अकसर उनके साथ फोटो खींचना और उनको सोशल मीडिया पर अपलोड भी वह करता रहता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अरविंद मूलरूप से कुर्रा के गांव राजपुर का रहने वाला है। उसके माता-पिता शहर के मोहल्ला गाड़ीवान में रहते हैं।