{"_id":"693246c50fa3345d900a573c","slug":"history-sheeter-ex-soldier-fakes-his-own-murder-by-burning-another-man-s-body-arrested-by-stf-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: युवक की हत्या, लाश के पास रखा खुद का आईडी कार्ड...पूर्व फौजी ने इसलिए रची खौफनाक साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: युवक की हत्या, लाश के पास रखा खुद का आईडी कार्ड...पूर्व फौजी ने इसलिए रची खौफनाक साजिश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 08:13 AM IST
सार
आगरा के रहने वाले पूर्व फौजी ने पुलिस से बचने के लिए ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे। उसने युवक की हत्या की। इसके बाद लाश को जला दिया। इतना ही नहीं वहां पर खुद का आई-डी कार्ड भी रख दिया।
विज्ञापन
पूर्व फौजी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के अछनेरा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पूर्व फाैजी हुसन सिंह ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए खुद की हत्या का षडयंत्र किया। वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद शव जला दिया। शव के पास ही अपना आईडी कार्ड भी रख दिया। पुलिस ने जांच की तो हकीकत सामने आ गई। इस पर आरोपी मुंबई भाग गया। मामले में पुलिस की कार्रवाई कम होने पर घर आ गया। बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने उसे गांव कचाैरा में मंदिर के पास से दबोच लिया। पुराने मुकदमे में थाने में दाखिल कर दिया। वहीं मध्य प्रदेश पुलिस भी पहुंच गई।
Trending Videos
एसटीएफ के निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अछनेरा के गांव कचाैरा के रहने वाले हुसन सिंह उर्फ फाैजी पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह थाना अछनेरा का हिस्ट्रीशीटर भी है। वह बृहस्पतिवार को रायभा मंदिर के पास घूम रहा है। इस पर एसटीएफ की टीम पहुंच गई। आरोपी को 3:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस दाैरान बुरहान पुर पुलिस की टीम को भी बुला लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2007 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। वर्ष 2013 में सेवा मुक्त कर दिया गया। उसके खिलाफ आगरा में कई प्राथमिकी दर्ज थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुसन सिंह ने बुरहानपुर में निलेश नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। शव को जला दिया। उसके पास अपना आईडी कार्ड और सामान रख दिया, जिससे पुलिस को लगे कि उसकी (हुसन सिंह) हत्या हुई है। इससे पुलिस उसकी तलाश नहीं करती। उसकी फाइल को बंद कर दिया जाता। घटना के बाद वो पुलिस से बचने के लिए मुंबई चला गया था। एसटीएफ ने उसे थाना अछनेरा में दाखिल कर दिया। उसके खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धारा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके खिलाफ थाना अछनेरा, बुरहानपुर के लाल बाग, भरतपुर के चिकसाना थाना में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, हत्या सहित अन्य धारा में आठ प्राथमिकी दर्ज हैं।