{"_id":"6932607b5aa7a4ff89065343","slug":"woman-allegedly-blackmails-man-for-10-lakh-after-fake-marriage-promise-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दो बच्चों की मां के प्यार में इस कदर हुआ अंधा, गवां दिए लाखों रुपये...असलियत जान छूट गए पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दो बच्चों की मां के प्यार में इस कदर हुआ अंधा, गवां दिए लाखों रुपये...असलियत जान छूट गए पसीने
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:02 AM IST
सार
आगरा में एक महिला ने युवक को प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा दिया। युवक को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की ठगी की। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
महिला ने युवक को अपनी बातों में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। असलियत पता चलने पर युवक ने शादी से इंकार किया तो ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगी। मांग पूरी ने होने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। कोर्ट के आदेश पर थाना सदर पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड निवासी अजय जाटव ने दिल्ली के वेस्ट संगम विहार निवासी सविता के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि सविता ने जान पहचान बढ़ाकर धोखाधड़ी करने की नीयत से उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। कुछ दिनों बाद शादी करने का प्रस्ताव रखा। वह उनकी बातों में आ गए और हां कर दी।
बाद में जानकारी करने पर पता चला कि सविता पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद भी कई लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी की। ब्लैकमेल कर रुपये ठग लिए। अब उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की मांग कर रही है। पुलिस से भी कई बार झूठी शिकायत कर चुकी है जो जांच में गलत पायी गई। कोर्ट ने भी उसके प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया था।
Trending Videos
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड निवासी अजय जाटव ने दिल्ली के वेस्ट संगम विहार निवासी सविता के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि सविता ने जान पहचान बढ़ाकर धोखाधड़ी करने की नीयत से उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। कुछ दिनों बाद शादी करने का प्रस्ताव रखा। वह उनकी बातों में आ गए और हां कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में जानकारी करने पर पता चला कि सविता पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद भी कई लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी की। ब्लैकमेल कर रुपये ठग लिए। अब उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की मांग कर रही है। पुलिस से भी कई बार झूठी शिकायत कर चुकी है जो जांच में गलत पायी गई। कोर्ट ने भी उसके प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया था।