{"_id":"691fe6532229d8f2b207741f","slug":"colonizer-booked-for-cutting-green-trees-without-permission-in-achhnera-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: कॉलोनाइज़र ने बिना अनुमति काटे हरे पेड़, वन विभाग ने दर्ज कराया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कॉलोनाइज़र ने बिना अनुमति काटे हरे पेड़, वन विभाग ने दर्ज कराया केस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:40 AM IST
सार
कॉलोनाइज़र की ओर से बिना किसी अनुमति के सरकारी भूमि पर लगे हरे पेड़ों को कटवा दिया गया। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के फरह रोड स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के पास पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने कॉलोनाइजर योगेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्षेत्र में नीम, बबूल और पापड़ी आदि के पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि होने के बाद विभाग ने कॉलोनाइज़र पर कार्रवाई के लिए अछनेरा थाने में तहरीर भेजी थी।
बताया कि कॉलोनाइज़र की ओर से बिना किसी अनुमति के सरकारी भूमि पर लगे हरे पेड़ों को कटवाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
क्षेत्र में नीम, बबूल और पापड़ी आदि के पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि होने के बाद विभाग ने कॉलोनाइज़र पर कार्रवाई के लिए अछनेरा थाने में तहरीर भेजी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि कॉलोनाइज़र की ओर से बिना किसी अनुमति के सरकारी भूमि पर लगे हरे पेड़ों को कटवाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।