{"_id":"6924c635a18eb92f070f65d5","slug":"parties-are-winning-the-hearts-of-voters-by-going-door-to-door-agra-news-c-25-1-agr1035-924037-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: एसआईआर बना चुनाव की तैयारी का आधार, नेता बने मतदाताओं के मददगार; ये चुने गए बेस्ट बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: एसआईआर बना चुनाव की तैयारी का आधार, नेता बने मतदाताओं के मददगार; ये चुने गए बेस्ट बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:55 AM IST
सार
आगरा में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने बेस्ट बीएलओ के सम्मान से नवाजा।
विज्ञापन
बीएलओ को सम्मानित करते डीएम।
- फोटो : बीएलओ को सम्मानित करते डीएम।
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने राजनीतिक दल भी मतदाताओं का दिल लुभाने में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई हैं, जो बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना फॉर्म भरवा रही हैं। वर्ष 2003 की सूची में नाम खोजने से लेकर नए मतदाताओं के फॉर्म जमा करवा रही हैं।
विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होंगे। जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 36 लाख से अधिक मतदाता हैं। एक-एक मतदाता का एसआईआर हो रहा है। इस कार्य के लिए एक तरफ जिला निर्वाचन कार्यालय ने 3696 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नियुक्त किए हैं। दूसरी तरफ बीएलओ का सहयोग, कार्यों पर निगरानी व मतदाताओं से तालमेल के लिए प्रत्येक राजनीतिक दलों ने बीएलए नामित कर रखे हैं। हर बीएलए के साथ आठ से 10 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। वह घर-घर जाकर गणना फॉर्म भरवाकर जमा करवा रहे हैं। जिन्हें खुद फॉर्म भरना नहीं आता, उनकी मदद कर रहे हैं।
इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ता सबसे आगे हैं। 3696 बूथ पर भाजपा ने 3696 बीएलए नामित किए हैं। प्रत्येक बीएलए के साथ 10 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की टीम है। बसपा ने 3696 में 2824 बूथों पर बीएलए नामित किए हैं। फतेहपुर सीकरी और एत्मादपुर में बसपा को बीएलए नहीं मिले। बीएलए नामित करने में सपा तीसरे नंबर पर है। 3696 बूथ में 1602 बीएलए ही नामित कर सकी है। एत्मादपुर, आगरा ग्रामीण, खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी में सपा एक भी बीएलए नामित नहीं कर सकी।
उधर, कांग्रेस की हालत सबसे खराब है। एसआईआर प्रक्रिया में सात दिन शेष हैं। कांग्रेस ने 3696 बूथ पर एक भी बीएलए नामित नहीं किया है। बीएलए की नियुक्ति को राजनैतिक दलों की चुनावी तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), आम आदमी पार्टी (आप) और अपना दल (सोनेलाल) ने एक भी विधानसभा क्षेत्र में कोई बीएलए नियुक्त नहीं किया। ऐसे में मतदाताओं तक इन दलों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा।
आज शाम 4 बजे तक हर बूथ पर बैठेंगे बीएलओ
मतदाताओं की सुविधा के लिए मंगलवार को 9 विधानसभा क्षेत्रों में 3696 बूथ पर विशेष शिविर आयोजित होगा। जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि एसआईआर से संबंधित फॉर्म वितरण, संकलन व अन्य जानकारी के लिए मतदाता बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं।
घर नहीं मतदाता तो परिवार का सदस्य भर सकता है फॉर्म
चार दिसंबर तक चलने वाली प्रक्रिया में सात दिन शेष हैं। ऐसे में यदि कोई मतदाता घर पर नही है, तो परिवार का कोई भी एक वयस्क सदस्य फॉर्म भरकर हस्ताक्षर कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदाता अंतिम तिथि का इंतजार न करें। जिन्हें फॉर्म प्राप्त हो गए हैं, वह तत्काल बीएलओ पर जमा कराएं। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे। उनके नाम अनंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। इस सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा।
शीला, शुभम व देवेंद्र बने बेस्ट बीएलओ
एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सोमवार को एत्मादपुर क्षेत्र की बीएलओ शीला देवी, फतेहपुर सीकरी के बीएलओ देवेंद्र सिंह और बाह के बीएलओ शुभम अवस्थी को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने कलेक्ट्रेट में बेस्ट बीएलओ के सम्मान से नवाजा। तीनों बीएलओ को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि तीनों बीएलओ ने निर्धारित समय से पहले ही अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना फॉर्म वितरित कर उन्हें संकलित और डिजिटाइज्ड किया है।
Trending Videos
विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होंगे। जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 36 लाख से अधिक मतदाता हैं। एक-एक मतदाता का एसआईआर हो रहा है। इस कार्य के लिए एक तरफ जिला निर्वाचन कार्यालय ने 3696 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नियुक्त किए हैं। दूसरी तरफ बीएलओ का सहयोग, कार्यों पर निगरानी व मतदाताओं से तालमेल के लिए प्रत्येक राजनीतिक दलों ने बीएलए नामित कर रखे हैं। हर बीएलए के साथ आठ से 10 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। वह घर-घर जाकर गणना फॉर्म भरवाकर जमा करवा रहे हैं। जिन्हें खुद फॉर्म भरना नहीं आता, उनकी मदद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ता सबसे आगे हैं। 3696 बूथ पर भाजपा ने 3696 बीएलए नामित किए हैं। प्रत्येक बीएलए के साथ 10 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की टीम है। बसपा ने 3696 में 2824 बूथों पर बीएलए नामित किए हैं। फतेहपुर सीकरी और एत्मादपुर में बसपा को बीएलए नहीं मिले। बीएलए नामित करने में सपा तीसरे नंबर पर है। 3696 बूथ में 1602 बीएलए ही नामित कर सकी है। एत्मादपुर, आगरा ग्रामीण, खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी में सपा एक भी बीएलए नामित नहीं कर सकी।
उधर, कांग्रेस की हालत सबसे खराब है। एसआईआर प्रक्रिया में सात दिन शेष हैं। कांग्रेस ने 3696 बूथ पर एक भी बीएलए नामित नहीं किया है। बीएलए की नियुक्ति को राजनैतिक दलों की चुनावी तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), आम आदमी पार्टी (आप) और अपना दल (सोनेलाल) ने एक भी विधानसभा क्षेत्र में कोई बीएलए नियुक्त नहीं किया। ऐसे में मतदाताओं तक इन दलों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा।
आज शाम 4 बजे तक हर बूथ पर बैठेंगे बीएलओ
मतदाताओं की सुविधा के लिए मंगलवार को 9 विधानसभा क्षेत्रों में 3696 बूथ पर विशेष शिविर आयोजित होगा। जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि एसआईआर से संबंधित फॉर्म वितरण, संकलन व अन्य जानकारी के लिए मतदाता बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं।
घर नहीं मतदाता तो परिवार का सदस्य भर सकता है फॉर्म
चार दिसंबर तक चलने वाली प्रक्रिया में सात दिन शेष हैं। ऐसे में यदि कोई मतदाता घर पर नही है, तो परिवार का कोई भी एक वयस्क सदस्य फॉर्म भरकर हस्ताक्षर कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदाता अंतिम तिथि का इंतजार न करें। जिन्हें फॉर्म प्राप्त हो गए हैं, वह तत्काल बीएलओ पर जमा कराएं। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे। उनके नाम अनंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। इस सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा।
शीला, शुभम व देवेंद्र बने बेस्ट बीएलओ
एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सोमवार को एत्मादपुर क्षेत्र की बीएलओ शीला देवी, फतेहपुर सीकरी के बीएलओ देवेंद्र सिंह और बाह के बीएलओ शुभम अवस्थी को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने कलेक्ट्रेट में बेस्ट बीएलओ के सम्मान से नवाजा। तीनों बीएलओ को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि तीनों बीएलओ ने निर्धारित समय से पहले ही अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना फॉर्म वितरित कर उन्हें संकलित और डिजिटाइज्ड किया है।