{"_id":"69252747e69a4eb63c05d539","slug":"court-orders-fir-against-four-including-two-women-in-jewellery-fraud-case-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: लाखों की ठगी...दो महिलाओं समेत चार पर FIR के आदेश, धमकी देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: लाखों की ठगी...दो महिलाओं समेत चार पर FIR के आदेश, धमकी देने का आरोप
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:19 AM IST
सार
आगरा एसीजेएम 1 शिवानंद गुप्ता ने धोखाधड़ी व अन्य आरोप में दो महिलाओं सहित चार के विरुद्ध थानाध्यक्ष न्यू आगरा को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
court new
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदारी के ओल्ड सिद्धार्थ नगर अपार्टमेंट निवासी वादी दीपेश बोहरा ने अधिवक्ता के माध्यम से नेहरू नगर निवासी अनु अग्रवाल, गुजरात के सूरत निवासी रचना छापड़िया और संजय अग्रवाल इनके साथ लखनऊ निवासी नितिन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कथन किया कि वह चक्रेश्वरी जेम्स फर्म का प्रोप्राइटर है। वादी की फर्म नगों एवं आभूषणों का काम करती है।
वर्ष 2010 से विपक्षी अनु उनकी फर्म की ग्राहक थी। उसने ही वादी से रचना छापड़िया को मिलवाया। उसके साथ व्यापार करने को कहा। उन्होंने ही वादी की संजय अग्रवाल और नितिन अग्रवाल से मुलाकात कराई। उनके साथ व्यापार करने को कहा। वादी ने उनकी बातों में आकर उनके साथ व्यापार शुरू किया। उन्होंने वादी के लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर विपक्षी उसे धमकी देते थे।
Trending Videos
वर्ष 2010 से विपक्षी अनु उनकी फर्म की ग्राहक थी। उसने ही वादी से रचना छापड़िया को मिलवाया। उसके साथ व्यापार करने को कहा। उन्होंने ही वादी की संजय अग्रवाल और नितिन अग्रवाल से मुलाकात कराई। उनके साथ व्यापार करने को कहा। वादी ने उनकी बातों में आकर उनके साथ व्यापार शुरू किया। उन्होंने वादी के लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर विपक्षी उसे धमकी देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन